सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   PM narendra modi 'Mann ki baat' .

ग्रामीणों के दिल को छू गई पीएम के मन की बात

ब्यूरो/अमर उजाला, हरिद्वार Updated Sun, 24 Apr 2016 06:53 PM IST
विज्ञापन
PM narendra modi 'Mann ki baat' .
नरेंद्र मोदी - फोटो : file photo
विज्ञापन

पंचायती राज दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात ग्रामीणों के दिल को छू गई। अधिकतर गांवों में जनप्रतिनिधियों के अलावा अन्य लोगों ने भी मन लगाकर प्रधानमंत्री की बात को सुना। 

loader
Trending Videos


खासतौर उनकी ओर से गांव के विकास को बढ़ावा देने के साथ ही जनप्रतिनिधियों को अपने काम से अपनी विशेष छाप छोड़ने की प्रेरणा अधिकतर लोगों को खूब भाई। अपना गांव के विकास की योजना खुद बनाकर उसे क्रियांन्वित करने के प्रधानमंत्री के संकल्प को पूरा करने की जिज्ञासा कई प्रधानों के मन में दिखाई दी। 
विज्ञापन
विज्ञापन


प्रधानमंत्री को सुनने के लिए ग्रामीणों में दिखा क्रेज
रविवार को प्रधानमंत्री के सीधे प्रसारण को देखने और सुनने के लिए ग्रामीणों में खासा क्रेज दिखाई दिया। बहादराबाद बोंगला, रोहालकी, अहमदपुर, सलेमपुर, सहित श्यामपुर क्षेत्र के कांगड़ी श्यामपुर गाजीवाली गैंडीखाता, लालढांग, रसियाबड़, पथरी में बादशाहपुर, कटारपुर, बहादरपुर जट, जमालपुर कलां, घिस्सुपुरा, धनपुरा धनौरी के तेलीवाला, धनौरा, बहादरपुर सैनी, जसवावाला आदि गांवों में दिन भर पंचायत घरों और अन्य स्थानों पर टेलीविजन के जरिए प्रधानमंत्री की मन की बात सुनने का आकर्षण लोगों में खास दिखाई दिया। 

हालांकि कई स्थानों पर प्रचार की कमी के चलते कम ही लोग जुटे तो कई जगह पंचायत घरों पर ताले लटके रहे। केबल और बिजली के व्यवधान के चलते कई गांवों में लोगों को रेडियो की तात्कालिक व्यवस्था करके प्रधानमंत्री का भाषण सुनना पड़ा। अधिकतर लोगों की राय यह थी कि प्रधानमंत्री के गांव के विकास का विजन उन्हें प्रभावित कर गया।

बोले ग्राम प्रधान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण सुनने के लिए उन्हें काफी उत्सुकता थी। गांव के विकास की बात करके प्रधानमंत्री ने गांव और ग्रामीणों को प्रेरित किया। 
- नजाकत अली, ग्राम प्रधान पदार्था  

अभी तक पंचायती राज दिवस जैसे कार्यक्रम दिल्ली के बंद सभागारों में ही मनाए जाने की परंपरा थी, लेकिन प्रधानमंत्री ने संचार माध्यमों से ही आम लोगों को इन आयोजनों से जोड़कर नई पहल की है। 
- यशपाल सैनी, अहमदपुर ग्रंट  

गांव का विकास होगा तो देश का भी विकास होगा। प्रधानमंत्री की यह सोच अच्छी है उनका भाषण सुनकर अच्छा लगा अब गांव के विकास के लिए और मेहनत से काम करेंगे। 
- सविता पाल, ग्राम प्रधान पूरणपुर

अंबेडकर जयंती पर मनाया जा रहा ग्राम उदय से भारत उदय अभियान बहुत सकारात्मक है प्रधानमंत्री का सीधे लोगों से जुड़ना नई पहल लेकर आया है इससे गांवों का विकास होगा। 
- शकुंतला चौहान, ग्राम प्रधान श्यामपुर

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed