{"_id":"681bc23bae26c56f5d079541","slug":"293-lakh-pilgrims-have-visited-the-char-dhams-rishikesh-news-c-5-1-drn1046-684201-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rishikesh News: अब तक 2.93 लाख तीर्थयात्री कर चुके हैं चारधामों के दर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rishikesh News: अब तक 2.93 लाख तीर्थयात्री कर चुके हैं चारधामों के दर्शन
संवाद न्यूज एजेंसी, ऋषिकेश
Updated Thu, 08 May 2025 01:57 AM IST
विज्ञापन


Trending Videos
चारधाम यात्रा में 30 अप्रैल को यमुनोत्री, गंगोत्री, दो मई को केदारनाथ और 4 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुले हैं। 30 अप्रैल से लेकर छह मई तक करीब एक सप्ताह के अंतराल में 2,93,386 तीर्थ यात्री चारधामों के दर्शन कर चुके हैं।
चारधाम यात्रा मैनेजमेंट एंड कंट्रोल आर्गेनाइजेशन के ओएसडी डॉ. प्रजापति नौटियाल ने बताया कि शासन प्रशासन की ओर से इस बार चारधाम यात्रा सुगम और सरलता से चल रही है। यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में अब तक करीब 2,93,386 तीर्थयात्रियों ने चारधामों के दर्शन कर लिए हैं। जिसमें यमुनोत्री धाम में 65583, गंगोत्री धाम में 49655, केदारनाथ धाम में 128454 और बदरीनाथ धाम में 49694 यात्रियों ने दर्शन कर लिए हैं। इसके अलावा अब तक करीब 25 लाख तीर्थयात्रियों ने चारधाम के ऑनलाइन और ऑफलाइन पंजीकरण कर दिए हैं।
विज्ञापन
Trending Videos
चारधाम यात्रा मैनेजमेंट एंड कंट्रोल आर्गेनाइजेशन के ओएसडी डॉ. प्रजापति नौटियाल ने बताया कि शासन प्रशासन की ओर से इस बार चारधाम यात्रा सुगम और सरलता से चल रही है। यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में अब तक करीब 2,93,386 तीर्थयात्रियों ने चारधामों के दर्शन कर लिए हैं। जिसमें यमुनोत्री धाम में 65583, गंगोत्री धाम में 49655, केदारनाथ धाम में 128454 और बदरीनाथ धाम में 49694 यात्रियों ने दर्शन कर लिए हैं। इसके अलावा अब तक करीब 25 लाख तीर्थयात्रियों ने चारधाम के ऑनलाइन और ऑफलाइन पंजीकरण कर दिए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
कमेंट
कमेंट X