{"_id":"681d0d3789be0f7c09031347","slug":"houses-and-power-lines-damaged-rishikesh-news-c-5-1-drn1046-684983-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rishikesh News: दो स्थानों पर पेड़ गिरने से मकान और विद्युत लाइनें क्षतिग्रस्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rishikesh News: दो स्थानों पर पेड़ गिरने से मकान और विद्युत लाइनें क्षतिग्रस्त
संवाद न्यूज एजेंसी, ऋषिकेश
Updated Fri, 09 May 2025 01:29 AM IST
विज्ञापन


Trending Videos
विज्ञापन
Trending Videos
बृहस्पतिवार शाम करीब पांच बजे से लेकर साढ़े छह बजे तक क्षेत्र में सावन जैसी बरसात हुई। बारिश के साथ चली तेज हवाओं से साल का पेड़ गिरने से कोटीमयचक में एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया।
तेज हवाओं, बादलों की गड़गड़हाट के बीच करीब एक घंटे से भी अधिक समय तक मुसलाधार बरसात हुई। जिससे खेत खहिलान, सड़कें सब जलमग्न हो गए। ऐसी स्थिति आमतौर पर जुलाई, अगस्त में देखी जाती है। कोटीमयचक के मौजा झबरानी में गणेश चंद पुत्र स्व. रामचरण के मकान पर वन भूमि पर खड़ा एक पेड़ तेज हवाओं से गिर गया। जिससे मकान का करीब आधा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
रामनगर डांडा में 33 केवी और 11 केवी विद्युत लाइनों के ऊपर आम का एक बड़ा पेड़ गिर गया। सूचना पाकर ऊर्जा निगम की टीम मौके पर पहुंची। एसडीओ मदन मोहन बहुगुणा ने कहा कि टीम लाइन को सुचारू करने में जुटी रही। गणेश चंद ने कहा कि साल का पेड़ गिरने से उनके मकान को काफी नुकसान हुआ है। वो फर्नीचर आदि का कार्य करते हैं। कहा कि मकान टपक रहा था। इसलिए ऊपर टिन शेड लगाया था।
-- -
एयरपोर्ट पर दर्ज हुई 34.2 मिमी बरसात
देहरादून एयरपोर्ट पर हवाओं की स्पीड 74 किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की गई। जिससे क्षेत्र में कई स्थानों पर पेड़ गिर गए। जिससे विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। कुल बारिश 34.2 मिमी रिकाॅर्ड हुई। अधिकतम तापमान 34.3 और न्यूनतम तापमान 22.3 डिग्री दर्ज किया गया।
तेज हवाओं, बादलों की गड़गड़हाट के बीच करीब एक घंटे से भी अधिक समय तक मुसलाधार बरसात हुई। जिससे खेत खहिलान, सड़कें सब जलमग्न हो गए। ऐसी स्थिति आमतौर पर जुलाई, अगस्त में देखी जाती है। कोटीमयचक के मौजा झबरानी में गणेश चंद पुत्र स्व. रामचरण के मकान पर वन भूमि पर खड़ा एक पेड़ तेज हवाओं से गिर गया। जिससे मकान का करीब आधा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
रामनगर डांडा में 33 केवी और 11 केवी विद्युत लाइनों के ऊपर आम का एक बड़ा पेड़ गिर गया। सूचना पाकर ऊर्जा निगम की टीम मौके पर पहुंची। एसडीओ मदन मोहन बहुगुणा ने कहा कि टीम लाइन को सुचारू करने में जुटी रही। गणेश चंद ने कहा कि साल का पेड़ गिरने से उनके मकान को काफी नुकसान हुआ है। वो फर्नीचर आदि का कार्य करते हैं। कहा कि मकान टपक रहा था। इसलिए ऊपर टिन शेड लगाया था।
एयरपोर्ट पर दर्ज हुई 34.2 मिमी बरसात
देहरादून एयरपोर्ट पर हवाओं की स्पीड 74 किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की गई। जिससे क्षेत्र में कई स्थानों पर पेड़ गिर गए। जिससे विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। कुल बारिश 34.2 मिमी रिकाॅर्ड हुई। अधिकतम तापमान 34.3 और न्यूनतम तापमान 22.3 डिग्री दर्ज किया गया।
कमेंट
कमेंट X