{"_id":"6961651b554da5d321042747","slug":"baba-ramdev-invited-to-the-spring-festival-rishikesh-news-c-5-1-drn1046-875607-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rishikesh News: बाबा रामदेव को वसंत उत्सव का निमंत्रण दिया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rishikesh News: बाबा रामदेव को वसंत उत्सव का निमंत्रण दिया
संवाद न्यूज एजेंसी, ऋषिकेश
Updated Sat, 10 Jan 2026 01:59 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हृषिकेश नारायण भरत भगवान मंदिर के महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य महाराज और तुलसी मानस मंदिर के महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज ने पतंजलि योगपीठ के संस्थापक योग गुरु बाबा रामदेव महाराज और आचार्य बालकृष्ण महाराज से पतंजलि योगपीठ में शिष्टाचार भेंट की।
इस दौरान उन्होंने बाबा रामदेव को हृषिकेश नारायण भरत भगवान के होने वाले पांच दिवसीय वसंत महोत्सव-2026 का स्नेह निमंत्रण भेंट किया। योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि उत्तराखंड के ग्राम देवता हृषिकेश नारायण भरत भगवान को माना है। हृषिकेश नगरी मेरी कर्मभूमि भी रही है। आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि हृषिकेश ऋषि-मुनियों की तपस्थली रही है, जहां त्रिवेणी का संगम है, जहां भरत भगवान भरत मंदिर के चारों धाम का फल 108 परिक्रमा करने से फल प्राप्त हो जाता है, ऐसी तीर्थनगरी में हमें जाने का सौभाग्य महंत की ओर से मिल रहा है।
Trending Videos
इस दौरान उन्होंने बाबा रामदेव को हृषिकेश नारायण भरत भगवान के होने वाले पांच दिवसीय वसंत महोत्सव-2026 का स्नेह निमंत्रण भेंट किया। योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि उत्तराखंड के ग्राम देवता हृषिकेश नारायण भरत भगवान को माना है। हृषिकेश नगरी मेरी कर्मभूमि भी रही है। आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि हृषिकेश ऋषि-मुनियों की तपस्थली रही है, जहां त्रिवेणी का संगम है, जहां भरत भगवान भरत मंदिर के चारों धाम का फल 108 परिक्रमा करने से फल प्राप्त हो जाता है, ऐसी तीर्थनगरी में हमें जाने का सौभाग्य महंत की ओर से मिल रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन