{"_id":"681d0ae27f4409728804a5fa","slug":"ganga-aarti-dedicated-to-operation-sindoor-rishikesh-news-c-5-1-drn1046-684975-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rishikesh News: ऑपरेशन सिंदूर को समर्पित की गई गंगा आरती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rishikesh News: ऑपरेशन सिंदूर को समर्पित की गई गंगा आरती
संवाद न्यूज एजेंसी, ऋषिकेश
Updated Fri, 09 May 2025 01:19 AM IST
विज्ञापन


Trending Videos
विज्ञापन
Trending Videos
त्रिवेणी घाट की गंगा आरती भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तान के आतंकी अड्डों पर की गई निर्णायक सैन्य कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर को समर्पित की गई। विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर केवल एक सैन्य अभियान नहीं, बल्कि भारत की अस्मिता, संप्रभुता और आत्म सम्मान का प्रतीक है। यह एक संदेश है उन शक्तियों के लिए जो भारत की शांति को उसकी कमजोरी समझने की भूल करते हैं। यह केवल सीमा पार एक जवाब नहीं है, यह भारत की आत्मा की पुकार थी, कि हम शांति चाहते हैं, परंतु आत्म समर्पण नहीं। हम संवाद चाहते हैं, परंतु आतंक नहीं और जब-जब हमारे धैर्य की परीक्षा ली जाएगी, भारत उसी वेग से उत्तर देगा। मंडल अध्यक्ष मनोज ध्यानी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेना का साहसिक प्रतिशोध है। पहलगाम में भारतीयों पर हमला, भारत की आत्मा पर हमला था। भारत माता के हृदय पर हमला था। पाक ने जो नापाक हरकत की उस पाप का बदला हमारे सैनिकों ने लिया, हमें उन पर गर्व है और यह हमला तो एक शुरुआत है। ये बदला, बदलाव लाएगा और भारत की इस नई सोच का असर होगा। इस मौके पर मेयर शंभू पासवान, अरुण बडोनी, देवदत्त शर्मा, राजेश कुमार, अविनाश भारद्वाज, नितिन सक्सेना, जितेंद्र पाल, सौरभ गर्ग आदि मौजूद रहे।
कमेंट
कमेंट X