{"_id":"68bf3d63d06a195b2206f60e","slug":"gave-information-about-operation-sindoor-rishikesh-news-c-5-1-drn1046-784113-2025-09-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rishikesh News: छात्रों को दी ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rishikesh News: छात्रों को दी ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी
संवाद न्यूज एजेंसी, ऋषिकेश
Updated Tue, 09 Sep 2025 02:02 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी (एनजीए) के ऑडिटोरियम में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में रायवाला कैंट से आए आर्मी कैप्टन मयंक सैन और उनकी टीम ने विद्यार्थियों को भारतीय सेना के साहसिक अभियान ऑपरेशन सिंदूर के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में एनजीए, एनडीएस और डीएसबी विद्यालय छात्र-छात्राएं शामिल हुए। कैप्टन मयंक सैन ने बताया कि किस प्रकार भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के विकास और समृद्धि, रणनीतिक संदेशवाहन और लक्ष्यों के चयन की सटीक प्रक्रिया के माध्यम से इस अभियान को अंजाम दिया। कैसे सेना ने चयनित नौ ठिकानों पर प्रहार किया और पीओजेके स्थित आतंकी कैंप सैयदना बिलाल को ध्वस्त कर बड़ी सफलता हासिल की। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के लिए केवल ज्ञानवर्धक रहा, बल्कि उन्हें भारतीय सेना के अनुशासन, रणनीति और राष्ट्र प्रेम से भी गहराई से जुड़ने का अवसर मिला। विद्यालय की ओर से कैप्टन मयंक सैन और उनकी टीम को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम एनडीएस प्रधानाचार्या ललिता कृष्ण स्वामी, एनजीए प्रधानाचार्या डॉ. सुनीता शर्मा, अमृतपाल डंग, विनोद बिजल्वाण, सोहन सिंह कैंतुरा, दिनेश पैन्यूली, गौरव त्रिपाठी, अक्षय कुमार, लोकेंद्र सिंह कैंतुरा आदि शामिल रहे।

Trending Videos