PM Modi Dehradun Visit: विस्फोट के साथ 16 घरों पर गिरा मलबा, फसले चौपट, प्रभावितों ने पीएम मोदी को सुनाई व्यथा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीधे धराली, थराली, बागेश्वर, पौड़ी के आपदा प्रभावितों से रूबरू हुए। प्रभावितों ने तबाही की पूरी तस्वीर उनके सामने रखते हुए अपनी परेशानियां साझा कीं।

विस्तार
पौड़ी जिले के सेंजी गांव की ग्राम प्रधान रेखा देवी ने अपने प्रधानमंत्री मोदी के सामने अपनी आपबीती सुनाई। बताया कि उनके गांव में करीब 250 परिवार निवास करते हैं। 6 अगस्त की सुबह करीब 7 बजे भारी विस्फोट के साथ मलबे का सैलाब नीचे आया, जिससे 16 घर पूरी तरह तबाह हो गए।

इनमें आठ परिवारों के करीब 20 गोवंश की भी मौत हो गई। भारी मलबे के कारण उनके खेतों में धान, मंडुवा, झंगोरा आदि की फसल भी पूरी तरह से चौपट हो गई है। यह सभी परिवार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बनाए गए राहत शिविर में रह रहे हैं। वहीं कुछ लोगों ने अन्य ग्रामीणों के घर पर शरण ली हुई है।

बच्चों को ड्रेस, किताबें और अन्य पाठ्य सामग्री
विभिन्न संगठनों द्वारा गांव के बच्चों को ड्रेस, किताबें और अन्य पाठ्य सामग्री दी गई हैं। वहीं प्रशासन द्वारा उन्हें मुआवजा दिया गया है। प्रधानमंत्री से मिलकर उम्मीद जगी है कि उनके घर फिर से बस सकेगा। वहीं उन्होंने कहा कि अभी भी उनके गांव पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। पहाड़ों पर जमीन के अंदर से विस्फोट के साथ भारी मलबा उनके गांव पर गिरा है।
ये भी पढे़ं...PM Modi Dehradun Visit: प्रधानमंत्री से मिलकर भावुक हुए धराली के आपदा प्रभावित, सुनाई तबाही की दर्दभरी कहानी