{"_id":"69206117a86da1b6020c658d","slug":"kisan-sabha-demanded-declaration-of-sugarcane-price-rishikesh-news-c-38-1-sdrn1029-134656-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rishikesh News: किसान सभा ने की गन्ना मूल्य घोषित करने की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rishikesh News: किसान सभा ने की गन्ना मूल्य घोषित करने की मांग
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
डोईवाला। किसान सभा के पदाधिकारियों और किसानों ने शुक्रवार को ऋषिकेश विधायक प्रेमचंद अग्रवाल और डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला को ज्ञापन सौंपकर जल्द गन्ना मूल्य घोषित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और हरियाणा राज्य काफी दिन पहले नया गन्ना मूल्य घोषित कर चुके हैं। किसान सभा की ओर से दिए गए तीन सूत्री ज्ञापन में कहा गया कि गन्ने की फसल में लागत अधिक आ रही है। बढ़ती महंगाई, बीज, खाद, दवाइयां, कृषि उपकरण और ईंधन के अलावा श्रम महंगा होने से किसानों को पर्याप्त लाभ नहीं मिल पा रहा है। किसानों की भावनाओं के अनुरूप 450-500 प्रति क्विंटल का रेट घोषित करना चाहिए। गन्ना क्रय केंद्रों पर नियमित तौल की व्यवस्था से लेकर घटतौली रोकने का प्रयास किया जाना चाहिए। किसानों को कृषि यंत्री में 50 प्रतिशत छूट दी जाए। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष दलजीत सिंह, सुरेंद्र सिंह सजवाण, शिवप्रसाद देवली, राजेंद्र पुरोहित, बलबीर सिंहयाकूब अली, सरजीत सिंह, जसवीर सिंह, शमशाद और साधूराम आदि रहे।
-- --
घटतौली की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई होगी : अधिशासी निदेशक
डोईवाला। शुगर मिल के अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह ने घटतौली पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि मिल को डोईवाला गन्ना समिति के पांच, देहरादून गन्ना समिति के 21, रुड़की के 22, ज्वालापुर के छह, लक्सर के एक, पांवटा के दो और मुख्य गेट से मांग के अनुसार गन्ना प्राप्त होगा। वर्तमान सत्र के लिए 30 लाख क्विंटल गन्ना पेराई का लक्ष्य 10 प्रतिशत रिकवरी के साथ रखा गया है।
-- --
किसानों को निशुल्क मिलेगा ट्रंच ओपनर और अन्य उपकरण
डोईवाला। बीज बदलाव कार्यक्रम के तहत किसानों को प्रति हेक्टेयर गन्ना उत्पादन में वृद्धि के लिए ट्रंच ओपनर के अलावा एमबी प्लाऊ आदि कई उपकरण निशुल्क दिए जाएंगे। गन्ना उत्पादन बेहतर बनाने के लिए ट्रंच विधि का अधिक उपयोग हो इसके लिए मिल किसानों को प्रेरित भी कर रही है। बीज बदलाव कार्यक्रम के माध्यम से शीघ्र पकने वाली प्रजाति का क्षेत्रफल अब 98 प्रतिशत तक हो गया है। मिल के अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि किसानों उपकरणों का खेतों में इस्तेमाल अधिक करें।
-- -- -
मिल के पेराई सत्र के शुभारंभ पर ये रहे मौजूद
डोईवाला। शुगर मिल के नए गन्ना पेराई सत्र के मौके पर बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत की। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के मीडिया कोऑर्डिनेटर हरीश कोठारी, दिनेश चौहान, मनोज नौटियाल, लच्छीराम लोधी, अनिरुद्ध सिंह, सर्वजीत सिंह, अरविंद शर्मा, महेंद्र सिंह चौहान, अमरजीत सिंह, नरेंद्र कुमार, दिनेश वर्मा, रेखा वर्मा, शिवानी, नीना संधू, गुरदीप सिंह, हरभजन सिंह, पवन लोधी आदि मौजूद रहे। संवाद
Trending Videos
डोईवाला। किसान सभा के पदाधिकारियों और किसानों ने शुक्रवार को ऋषिकेश विधायक प्रेमचंद अग्रवाल और डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला को ज्ञापन सौंपकर जल्द गन्ना मूल्य घोषित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और हरियाणा राज्य काफी दिन पहले नया गन्ना मूल्य घोषित कर चुके हैं। किसान सभा की ओर से दिए गए तीन सूत्री ज्ञापन में कहा गया कि गन्ने की फसल में लागत अधिक आ रही है। बढ़ती महंगाई, बीज, खाद, दवाइयां, कृषि उपकरण और ईंधन के अलावा श्रम महंगा होने से किसानों को पर्याप्त लाभ नहीं मिल पा रहा है। किसानों की भावनाओं के अनुरूप 450-500 प्रति क्विंटल का रेट घोषित करना चाहिए। गन्ना क्रय केंद्रों पर नियमित तौल की व्यवस्था से लेकर घटतौली रोकने का प्रयास किया जाना चाहिए। किसानों को कृषि यंत्री में 50 प्रतिशत छूट दी जाए। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष दलजीत सिंह, सुरेंद्र सिंह सजवाण, शिवप्रसाद देवली, राजेंद्र पुरोहित, बलबीर सिंहयाकूब अली, सरजीत सिंह, जसवीर सिंह, शमशाद और साधूराम आदि रहे।
घटतौली की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई होगी : अधिशासी निदेशक
डोईवाला। शुगर मिल के अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह ने घटतौली पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि मिल को डोईवाला गन्ना समिति के पांच, देहरादून गन्ना समिति के 21, रुड़की के 22, ज्वालापुर के छह, लक्सर के एक, पांवटा के दो और मुख्य गेट से मांग के अनुसार गन्ना प्राप्त होगा। वर्तमान सत्र के लिए 30 लाख क्विंटल गन्ना पेराई का लक्ष्य 10 प्रतिशत रिकवरी के साथ रखा गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
किसानों को निशुल्क मिलेगा ट्रंच ओपनर और अन्य उपकरण
डोईवाला। बीज बदलाव कार्यक्रम के तहत किसानों को प्रति हेक्टेयर गन्ना उत्पादन में वृद्धि के लिए ट्रंच ओपनर के अलावा एमबी प्लाऊ आदि कई उपकरण निशुल्क दिए जाएंगे। गन्ना उत्पादन बेहतर बनाने के लिए ट्रंच विधि का अधिक उपयोग हो इसके लिए मिल किसानों को प्रेरित भी कर रही है। बीज बदलाव कार्यक्रम के माध्यम से शीघ्र पकने वाली प्रजाति का क्षेत्रफल अब 98 प्रतिशत तक हो गया है। मिल के अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि किसानों उपकरणों का खेतों में इस्तेमाल अधिक करें।
मिल के पेराई सत्र के शुभारंभ पर ये रहे मौजूद
डोईवाला। शुगर मिल के नए गन्ना पेराई सत्र के मौके पर बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत की। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के मीडिया कोऑर्डिनेटर हरीश कोठारी, दिनेश चौहान, मनोज नौटियाल, लच्छीराम लोधी, अनिरुद्ध सिंह, सर्वजीत सिंह, अरविंद शर्मा, महेंद्र सिंह चौहान, अमरजीत सिंह, नरेंद्र कुमार, दिनेश वर्मा, रेखा वर्मा, शिवानी, नीना संधू, गुरदीप सिंह, हरभजन सिंह, पवन लोधी आदि मौजूद रहे। संवाद