{"_id":"681d0c3a74e45db5a609e80e","slug":"mock-drill-terrorists-who-entered-ved-niketan-were-killed-rishikesh-news-c-5-1-drn1046-684979-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"मॉक ड्रिल : वेद निकेतन में घुसे चार आतंकी ढेर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मॉक ड्रिल : वेद निकेतन में घुसे चार आतंकी ढेर
संवाद न्यूज एजेंसी, ऋषिकेश
Updated Fri, 09 May 2025 01:25 AM IST
विज्ञापन


Trending Videos
विज्ञापन
Trending Videos
थाना लक्ष्मणझूला पुलिस की ओर से मॉक ड्रिल आयोजित की गई। मॉक ड्रिल में पुलिस और एटीएस ने वेद निकेतन में घुसे चार आतंकवादियों को मार गिराया। इस दौरान तीन वेदपाठी बच्चे घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में पहुंचाया गया। आश्रम में लगी आग को फायर ब्रिगेड की टीम ने बुझाया।
बृहस्पतिवार दोपहर करीब एक बजे मॉक ड्रिल की योजना के तहत में वेद निकेतन आश्रम के कर्मचारी प्रभाकर ने पुलिस कंट्रोल रूम पौड़ी को सूचना दी। प्रभाकर ने बताया कि वेद निकेतन यज्ञशाला के पास कुछ आतंकवादी हथियारों के साथ घुस आए हैं और वेद पाठी बच्चों को हाइजैक कर लिया है।
सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए सीओ अनुज कुमार के नेतृत्व में पुलिस, प्रशासन, मेडिकल, फायर, वायरलेस और एटीएस ने मिलकर वेद निकेतन आश्रम में संयुक्त ऑपरेशन चलाया। संयुक्त टीमों ने चारों आतंकवादियों को जवाबी फायरिंग में मार गिराया।
घटना में घायल दो वेदपाठी बच्चों को टीम ने स्थानीय अस्पताल और एक वेदपाठी बालक को हायर सेंटर एम्स रेफर किया। वहीं जवाबी फायरिंग के दौरान आश्रम में लगी आग को फायर ब्रिगेड की टीम ने बुझाया। प्रशासन की टीम ने वेद निकेतन आश्रम में हुए नुकसान का आकलन किया।
-- -
सुरक्षा का भाव पैदा करना है मॉक ड्रिल का उद्देश्य : सीओ
सीओ अनुज कुमार ने बताया कि मॉक ड्रिल का उद्देश्य आमजन में सुरक्षा का भाव पैदा करना है। थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने बताया की वर्तमान परिदृश्य में किसी यात्री, पर्यटक और आमजन को गंगा घाटों, आश्रमों और धर्मशालाओं में कोई भी लावारिस वस्तु, बैग या व्यक्ति दिखाई देता है तो तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम 112 को सूचना दें, जिससे समय से पूर्व ही आवश्यक कार्रवाई की जा सके और किसी बड़ी घटना को होने से रोका जा सके। मॉक ड्रिल टीमों में नायब तहसीलदार यमकेश्वर वैभव जोशी, कानूनगो सतपाल रावत, डॉ. सचिन भास्कर आदि शामिल रहे।
बृहस्पतिवार दोपहर करीब एक बजे मॉक ड्रिल की योजना के तहत में वेद निकेतन आश्रम के कर्मचारी प्रभाकर ने पुलिस कंट्रोल रूम पौड़ी को सूचना दी। प्रभाकर ने बताया कि वेद निकेतन यज्ञशाला के पास कुछ आतंकवादी हथियारों के साथ घुस आए हैं और वेद पाठी बच्चों को हाइजैक कर लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए सीओ अनुज कुमार के नेतृत्व में पुलिस, प्रशासन, मेडिकल, फायर, वायरलेस और एटीएस ने मिलकर वेद निकेतन आश्रम में संयुक्त ऑपरेशन चलाया। संयुक्त टीमों ने चारों आतंकवादियों को जवाबी फायरिंग में मार गिराया।
घटना में घायल दो वेदपाठी बच्चों को टीम ने स्थानीय अस्पताल और एक वेदपाठी बालक को हायर सेंटर एम्स रेफर किया। वहीं जवाबी फायरिंग के दौरान आश्रम में लगी आग को फायर ब्रिगेड की टीम ने बुझाया। प्रशासन की टीम ने वेद निकेतन आश्रम में हुए नुकसान का आकलन किया।
सुरक्षा का भाव पैदा करना है मॉक ड्रिल का उद्देश्य : सीओ
सीओ अनुज कुमार ने बताया कि मॉक ड्रिल का उद्देश्य आमजन में सुरक्षा का भाव पैदा करना है। थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने बताया की वर्तमान परिदृश्य में किसी यात्री, पर्यटक और आमजन को गंगा घाटों, आश्रमों और धर्मशालाओं में कोई भी लावारिस वस्तु, बैग या व्यक्ति दिखाई देता है तो तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम 112 को सूचना दें, जिससे समय से पूर्व ही आवश्यक कार्रवाई की जा सके और किसी बड़ी घटना को होने से रोका जा सके। मॉक ड्रिल टीमों में नायब तहसीलदार यमकेश्वर वैभव जोशी, कानूनगो सतपाल रावत, डॉ. सचिन भास्कर आदि शामिल रहे।
कमेंट
कमेंट X