{"_id":"68c938a11f08846b6305ffea","slug":"punjab-haryana-himachal-and-chandigarh-ncc-directorate-won-aitsc-championship-for-the-second-time-in-a-row-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shimla: पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और चंडीगढ़ एनसीसी निदेशालय लगातार दूसरी बार जीती एआईटीएससी चैंपियनशिप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shimla: पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और चंडीगढ़ एनसीसी निदेशालय लगातार दूसरी बार जीती एआईटीएससी चैंपियनशिप
संवाद न्यूज एजेंसी, शिमला।
Published by: Krishan Singh
Updated Tue, 16 Sep 2025 03:45 PM IST
विज्ञापन
सार
पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और चंडीगढ़ निदेशालय ने 25 सितंबर को दिल्ली में आयोजित प्रतिष्ठित अखिल भारतीय थल सैनिक कैंप (एआईटीएससी) सीनियर डिवीजन चैंपियनशिप जीतकर लगातार दूसरे वर्ष इतिहास रच दिया है।

पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और चंडीगढ़ एनसीसी निदेशालय ने जीती एआईटीएससी चैंपियनशिप
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
एनसीसी के पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और चंडीगढ़ निदेशालय ने 25 सितंबर को दिल्ली में आयोजित प्रतिष्ठित अखिल भारतीय थल सैनिक कैंप (एआईटीएससी) सीनियर डिवीजन चैंपियनशिप जीतकर लगातार दूसरे वर्ष इतिहास रच दिया है। 2024 में अपनी ऐतिहासिक जीत के बाद, निदेशालय ने 2025 में एक बार फिर अपना दबदबा साबित किया है और लगातार दो चैंपियनशिप जीतकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है।

Trending Videos
इस चैंपियनशिप को जीत कर पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और चंडीगढ़ निदेशालय के कैडेटों ने अनुशासन, नेतृत्व, फील्ड क्राफ्ट और बैटल क्राफ्ट का शानदार प्रदर्शन करते हुए देश भर के 16 एनसीसी निदेशालयों को पछाड़ दिया। अमृतसर ग्रुप एनसीसी की ओर से दिए गए अथक प्रशिक्षण और मार्गदर्शन का एक शानदार उदाहरण, कैडेटों ने अभूतपूर्व 16 स्वर्ण पदक और 8 रजत पदक हासिल किए। एनसीसी निदेशालय पीएचएचपीएंडसी के अतिरिक्त महानिदेशक मेजर जनरल जेएस चीमा ने विजयी कैडेटों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ब्रिगेडियर केएस बावा, कर्नल एके शर्मा, अधिकारियों, प्रशिक्षकों और कैडेटों की प्रतिबद्धता की सराहना की, जिनके तालमेल, कड़ी मेहनत और सेवा भावना ने निदेशालय को एक बार फिर राष्ट्रीय गौरव दिलाया। मेजर जनरल जेएस चीमा ने कहा, कि कैडेटों के कौशल को निखारने और निखारने में अमृतसर समूह का योगदान इस उपलब्धि को हासिल करने में महत्वपूर्ण रहा है। इस ऐतिहासिक चैंपियनशिप में लगातार जीत के साथ, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और चंडीगढ़ निदेशालय ने सैन्य अनुशासन, सेवा और नेतृत्व में राष्ट्रीय मानकों के पथप्रदर्शक के रूप में अपनी स्थिति मजबूत की है।