{"_id":"697682e998b72a38220d964d","slug":"rally-against-mla-demonstration-at-police-station-rishikesh-news-c-5-1-drn1046-887820-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rishikesh News: विधायक के खिलाफ रैली, थाने में प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rishikesh News: विधायक के खिलाफ रैली, थाने में प्रदर्शन
संवाद न्यूज एजेंसी, ऋषिकेश
Updated Mon, 26 Jan 2026 02:24 AM IST
विज्ञापन
मुख्य गेट पर प्रदर्शनकारियों को रोकती थाना लक्ष्मणझूला पुलिस। स्रोत संवाद।
विज्ञापन
Trending Videos
यमकेश्वर विधायक के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं ने नगर पंचायत स्वर्गाश्रम क्षेत्र में जोरदार रैली निकाली और हुंकार भरी। लक्ष्मणझूला थाने में भी प्रदर्शन किया। अंकिता भंडारी मामले में विधायक पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की और पुलिस को इस संबंध में एक शिकायती पत्र भी सौंपा।
रविवार को स्वाभिमान मोर्चा, उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी समेत विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं ने यमकेश्वर विधायक रेनू बिष्ट के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आक्रोश जताया। कहा कि अंकिता भंडारी जिस रिजॉर्ट में काम करती थी, वह स्थान इस अपराध से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़ा है।
उस रिजॉर्ट पर बुलडोजर चलवाकर उसे ध्वस्त किया गया। बुलडोजर चलाते समय स्वयं विधायक वहां मौजूद थीं, जबकि मामला न्यायालय और जांच एजेंसियों के विचाराधीन था। इस प्रकार की कार्रवाई से स्पष्ट होता है कि अपराध से जुड़े महत्वपूर्ण साक्ष्यों को जान बूझकर नष्ट किया गया, जिससे निष्पक्ष जांच प्रभावित हुई है। आरोप लगाया कि उस रिजॉर्ट को ध्वस्त करने के मामले में यमकेश्वर विधायक की भूमिका संदिग्ध है।
कार्यकर्ताओं ने थाना पुलिस से विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने, बुलडोजर की कार्रवाई से संबंधित सभी आदेश, फाइलें, वीडियो, सीसीटीवी फुटेज और प्रशासनिक पत्रावलियों को जब्त कर निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। कहा कि यह प्रकरण केवल एक व्यक्ति का नहीं बल्कि न्याय, कानून और पहाड़ की अस्मिता से जुड़ा है। इस मौके पर दिनेश चंद्र मास्टर, संजय सिलस्वाल, कुसुम जोशी, सरोजनी थपलियाल, संदीप भंडारी, सुरेंद्र नेगी आदि मौजूद रहे।
-- -
थाना पुलिस ने किया गेट बंद
जैसे ही विभिन्न संगठनों की रैली थाना लक्ष्मणझूला की ओर बढ़ी वैसे ही थाना पुलिस ने मुख्य गेट को बंद कर प्रदर्शनकारियों को बाहर रोक दिया। गेट के बाहर बैठकर प्रदर्शनकारियों ने यमकेश्वर विधायक और भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आक्रोश जताया। मौके पर पहुंचे यमकेश्वर तहसीलदार वैभव जोशी ने कार्यकर्ताओं से बातचीत करने का प्रयास किया, लेकिन प्रदर्शनकारियों के आगे उनकी एक न चली। कार्यकर्ताओं ने कहा कि थाना लोगों की सुरक्षा के लिए है। उन्होंने आरोप लगाया कि थाना पुलिस आरोपियों के रिश्तेदारों को थाने में बिठाकर चाय पिला देती है और फरियादियों के लिए गेट का दरवाजा बंद कर देती है। कड़ी मशक्कत के बाद थाना पुलिस ने गेट खोला, उसके बाद प्रदर्शनकारियों ने थाना परिसर में भी नारेबाजी करते हुए आक्रोश जताया। उन्होंने थाना पुलिस को ज्ञापन सौंपकर विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की।
रविवार को स्वाभिमान मोर्चा, उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी समेत विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं ने यमकेश्वर विधायक रेनू बिष्ट के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आक्रोश जताया। कहा कि अंकिता भंडारी जिस रिजॉर्ट में काम करती थी, वह स्थान इस अपराध से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़ा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उस रिजॉर्ट पर बुलडोजर चलवाकर उसे ध्वस्त किया गया। बुलडोजर चलाते समय स्वयं विधायक वहां मौजूद थीं, जबकि मामला न्यायालय और जांच एजेंसियों के विचाराधीन था। इस प्रकार की कार्रवाई से स्पष्ट होता है कि अपराध से जुड़े महत्वपूर्ण साक्ष्यों को जान बूझकर नष्ट किया गया, जिससे निष्पक्ष जांच प्रभावित हुई है। आरोप लगाया कि उस रिजॉर्ट को ध्वस्त करने के मामले में यमकेश्वर विधायक की भूमिका संदिग्ध है।
कार्यकर्ताओं ने थाना पुलिस से विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने, बुलडोजर की कार्रवाई से संबंधित सभी आदेश, फाइलें, वीडियो, सीसीटीवी फुटेज और प्रशासनिक पत्रावलियों को जब्त कर निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। कहा कि यह प्रकरण केवल एक व्यक्ति का नहीं बल्कि न्याय, कानून और पहाड़ की अस्मिता से जुड़ा है। इस मौके पर दिनेश चंद्र मास्टर, संजय सिलस्वाल, कुसुम जोशी, सरोजनी थपलियाल, संदीप भंडारी, सुरेंद्र नेगी आदि मौजूद रहे।
थाना पुलिस ने किया गेट बंद
जैसे ही विभिन्न संगठनों की रैली थाना लक्ष्मणझूला की ओर बढ़ी वैसे ही थाना पुलिस ने मुख्य गेट को बंद कर प्रदर्शनकारियों को बाहर रोक दिया। गेट के बाहर बैठकर प्रदर्शनकारियों ने यमकेश्वर विधायक और भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आक्रोश जताया। मौके पर पहुंचे यमकेश्वर तहसीलदार वैभव जोशी ने कार्यकर्ताओं से बातचीत करने का प्रयास किया, लेकिन प्रदर्शनकारियों के आगे उनकी एक न चली। कार्यकर्ताओं ने कहा कि थाना लोगों की सुरक्षा के लिए है। उन्होंने आरोप लगाया कि थाना पुलिस आरोपियों के रिश्तेदारों को थाने में बिठाकर चाय पिला देती है और फरियादियों के लिए गेट का दरवाजा बंद कर देती है। कड़ी मशक्कत के बाद थाना पुलिस ने गेट खोला, उसके बाद प्रदर्शनकारियों ने थाना परिसर में भी नारेबाजी करते हुए आक्रोश जताया। उन्होंने थाना पुलिस को ज्ञापन सौंपकर विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की।

कमेंट
कमेंट X