{"_id":"69663aafcbcbd56e4a07601a","slug":"animals-were-being-slaughtered-in-the-field-police-raided-roorkee-news-c-5-1-drn1027-877734-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Roorkee News: खेत में कर रहे थे पशु कटान, पुलिस ने मारा छापा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Roorkee News: खेत में कर रहे थे पशु कटान, पुलिस ने मारा छापा
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने टांडा भनेड़ा के जंगल में छापामार कार्रवाई करते हुए पशु कटान का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर मौके से पांच क्विंटल प्रतिबंधित मांस और कटाई के उपकरण बरामद किए हैं। घटना में शामिल नौ आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने दस आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पकड़े गए आरोपी का चालान कर दिया है।
सोमवार देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि टांडा भनेड़ा गांव के जंगल में एक खेत में संरक्षित पशु का कटान किया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने बताए गए स्थान पर छापा मारा। इस दौरान पुलिस को देखकर गोकशी में शामिल आरोपी भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर एक आरोपी को दबोच लिया जबकि पकड़े गए आरोपी के अन्य साथी मौके से खेतों के रास्ते फरार हो गए।
पुलिस ने मौके से 500 किलो प्रतिबंधित मांस, डिजिटल तराजू, कटाई में प्रयोग उपकरण व एक मोबाइल बरामद किया है। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह बताया कि शकील निवासी छपार, सोनू, शहजाद, तस्लीम निवासी मोहल्ला किला मंगलौर, मुनव्वर, खुशनसीब निवासीगण भगवानपुर चंदनपुर, सोनू, इंतयाज निवासी मंगलौर, अजीम निवासी नगला कुबड़ा, सुभान निवासी सफरपुर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पकड़े गए आरोपी शकील को कोर्ट में पेश कर दिया है। फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
Trending Videos
सोमवार देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि टांडा भनेड़ा गांव के जंगल में एक खेत में संरक्षित पशु का कटान किया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने बताए गए स्थान पर छापा मारा। इस दौरान पुलिस को देखकर गोकशी में शामिल आरोपी भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर एक आरोपी को दबोच लिया जबकि पकड़े गए आरोपी के अन्य साथी मौके से खेतों के रास्ते फरार हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने मौके से 500 किलो प्रतिबंधित मांस, डिजिटल तराजू, कटाई में प्रयोग उपकरण व एक मोबाइल बरामद किया है। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह बताया कि शकील निवासी छपार, सोनू, शहजाद, तस्लीम निवासी मोहल्ला किला मंगलौर, मुनव्वर, खुशनसीब निवासीगण भगवानपुर चंदनपुर, सोनू, इंतयाज निवासी मंगलौर, अजीम निवासी नगला कुबड़ा, सुभान निवासी सफरपुर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पकड़े गए आरोपी शकील को कोर्ट में पेश कर दिया है। फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।