{"_id":"68c070257735263973045902","slug":"attempt-to-strangle-married-woman-when-demand-for-car-was-not-met-roorkee-news-c-5-1-drn1027-784845-2025-09-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Roorkee News: कार की मांग पूरी न होने पर विवाहिता का गला घोंटने की कोशिश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Roorkee News: कार की मांग पूरी न होने पर विवाहिता का गला घोंटने की कोशिश
विज्ञापन

विज्ञापन
दहेज में स्कॉर्पियो की डिमांड पूरी न होने पर विवाहिता के साथ पीटकर उसका गला घोटने का प्रयास किया गया। पति ने तीन तलाक देकर विवाहिता को घायल अवस्था में ही घर से बाहर निकाल दिया। पुलिस ने पति समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
गंगनहर थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी शहजाद ने मंगलौर पुलिस को बताया कि उसकी बहन की शादी 2016 में बिझौली निवासी मंसूर के साथ मुस्लिम रीति-रिवाज के साथ हुई थी। इसमें अपनी हैसियत से ज्यादा दहेज दिया था लेकिन शादी के बाद से ही उसकी बहन के ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करते चले आ रहे थे। इस बीच उसकी बहन ने एक बच्ची को जन्म दिया।
इसके बाद से उसे और अधिक प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और घर से स्कॉर्पियो लाने की मांग करने लगे। इसके बाद विवाहिता के ससुरालवालों को पांच लाख दिए गए लेकिन वह इससे भी संतुष्ट नहीं हुए। इसी बीच उसकी बहन ने एक और बच्ची को जन्म दिया। इसके बाद से उसे और अधिक परेशान करना शुरू कर दिया गया।
एक सितंबर 2025 को आरोपियों ने उसकी बहन के साथ मारपीट की और जान से मारने की नीयत से गला घोंटने का प्रयास किया। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई। इस दौरान पति मंसूर ने उसकी बहन को तीन तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया। घायल को हायर सेंटर में उपचार दिलाया गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मंसूर, मासूम, मुर्शीदा, शमा व सालिम निवासी बिझौली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Trending Videos
गंगनहर थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी शहजाद ने मंगलौर पुलिस को बताया कि उसकी बहन की शादी 2016 में बिझौली निवासी मंसूर के साथ मुस्लिम रीति-रिवाज के साथ हुई थी। इसमें अपनी हैसियत से ज्यादा दहेज दिया था लेकिन शादी के बाद से ही उसकी बहन के ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करते चले आ रहे थे। इस बीच उसकी बहन ने एक बच्ची को जन्म दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद से उसे और अधिक प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और घर से स्कॉर्पियो लाने की मांग करने लगे। इसके बाद विवाहिता के ससुरालवालों को पांच लाख दिए गए लेकिन वह इससे भी संतुष्ट नहीं हुए। इसी बीच उसकी बहन ने एक और बच्ची को जन्म दिया। इसके बाद से उसे और अधिक परेशान करना शुरू कर दिया गया।
एक सितंबर 2025 को आरोपियों ने उसकी बहन के साथ मारपीट की और जान से मारने की नीयत से गला घोंटने का प्रयास किया। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई। इस दौरान पति मंसूर ने उसकी बहन को तीन तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया। घायल को हायर सेंटर में उपचार दिलाया गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मंसूर, मासूम, मुर्शीदा, शमा व सालिम निवासी बिझौली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।