{"_id":"69357ab5db57194fb6036b08","slug":"condition-of-the-toilets-in-the-civil-hospital-is-pathetic-roorkee-news-c-37-sdrn1033-147978-2025-12-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Roorkee News: सिविल अस्पताल के शौचालय की स्थिति बदहाल, मरीज व तीमारदार परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Roorkee News: सिविल अस्पताल के शौचालय की स्थिति बदहाल, मरीज व तीमारदार परेशान
संवाद न्यूज एजेंसी, रुड़की
Updated Sun, 07 Dec 2025 06:31 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सिविल अस्पताल के शौचालय की स्थिति बदहाल, मरीज व तीमारदार परेशान
- दीवारों पर गंदगी, टूटा गेट और नल पाइप, स्वच्छता के दावों की खुली पोल
संवाद न्यूज एजेंसी
रुड़की। सिविल अस्पताल परिसर के शौचालय की बदहाल स्थिति मरीजों और तीमारदारों के लिए गंभीर समस्या बन चुकी है। स्वच्छता की सलाह देने वाला अस्पताल खुद गंदगी और अव्यवस्था से जूझ रहा है। शौचालय में बदबू, जमी गंदगी, टूटा गेट, लीक पाइप और यूरिनल के पाइप तक न होने से हालात बेहद खराब हैं। वॉशबेसिन पर महीनों से जमी गंदगी अस्पताल प्रशासन की लापरवाही उजागर कर रही है।
स्वच्छ भारत मिशन के नाम पर लाखों खर्च होने के बावजूद स्थिति शर्मनाक बनी हुई है। तीमारदार राजवीर ने शौचालय की दुर्दशा दूर करने की मांग की। अस्पताल में रोजाना सैकड़ों मरीज पहुंचते हैं, लेकिन मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। गेट पर व्हीलचेयर नहीं है साथ ही फायर बॉक्स में पाइपलाइन गायब है जिससे मरीजों की परेशानी और बढ़ गई है। मरीजों और तीमारदारों ने अस्पताल प्रशासन से सुविधाओं में जल्द सुधार की मांग की है। उनका कहना है कि जब सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं पर करोड़ों खर्च कर रही है, तो इस तरह की लापरवाही साबित करती है कि कई योजनाएं अब भी कागजों तक सीमित हैं।
Trending Videos
- दीवारों पर गंदगी, टूटा गेट और नल पाइप, स्वच्छता के दावों की खुली पोल
संवाद न्यूज एजेंसी
रुड़की। सिविल अस्पताल परिसर के शौचालय की बदहाल स्थिति मरीजों और तीमारदारों के लिए गंभीर समस्या बन चुकी है। स्वच्छता की सलाह देने वाला अस्पताल खुद गंदगी और अव्यवस्था से जूझ रहा है। शौचालय में बदबू, जमी गंदगी, टूटा गेट, लीक पाइप और यूरिनल के पाइप तक न होने से हालात बेहद खराब हैं। वॉशबेसिन पर महीनों से जमी गंदगी अस्पताल प्रशासन की लापरवाही उजागर कर रही है।
स्वच्छ भारत मिशन के नाम पर लाखों खर्च होने के बावजूद स्थिति शर्मनाक बनी हुई है। तीमारदार राजवीर ने शौचालय की दुर्दशा दूर करने की मांग की। अस्पताल में रोजाना सैकड़ों मरीज पहुंचते हैं, लेकिन मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। गेट पर व्हीलचेयर नहीं है साथ ही फायर बॉक्स में पाइपलाइन गायब है जिससे मरीजों की परेशानी और बढ़ गई है। मरीजों और तीमारदारों ने अस्पताल प्रशासन से सुविधाओं में जल्द सुधार की मांग की है। उनका कहना है कि जब सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं पर करोड़ों खर्च कर रही है, तो इस तरह की लापरवाही साबित करती है कि कई योजनाएं अब भी कागजों तक सीमित हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन