{"_id":"696cdcf8904cfe5c97068d33","slug":"power-supply-cut-off-for-seven-hours-and-will-continue-today-roorkee-news-c-37-1-rrk1008-149674-2026-01-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Roorkee News: सात घंटे बंद रही बिजली आपूर्ति, आज भी रहेगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Roorkee News: सात घंटे बंद रही बिजली आपूर्ति, आज भी रहेगी
संवाद न्यूज एजेंसी, रुड़की
Updated Sun, 18 Jan 2026 06:45 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
- उर्जा निगम करा रहा सुधारात्मक कार्य, बंद किए गए बिजली घर
- आपूर्ति न होने से एक लाख की आबादी प्रभावित
सात घंटे बंद रही बिजली आपूर्ति, आज भी रहेगी
रुड़की। उर्जा निगम की ओर से कराए जा रहे सुधारात्मक कार्य के चलते रविवार को शहर के कई हिस्सों में सात घंटे बिजली आपूर्ति बंद रही। सोमवार यानी आज भी शहर के कई हिस्सों में सुबह 10 से शाम पांच बजे तक आपूर्ति बंद रहेगी।
बिजली व्यवस्था को सुधारने के लिए ऊर्जा निगम खुली तार की जगह कवर कंडक्टर वायर डाल रहा है। साथ ही बिजली घर के लोड बढ़ाने, पैनल, फीडर व उपकरणों की मरम्मत किए जाने के चलते बिजलीघरों को बंद रखा गया। इसके चलते शहर और देहात के कई हिस्सों में रविवार को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रही। इस कारण करीब एक लाख की आबादी को परेशानी का सामना करना पड़ा। शाम 5 बजे के बाद आपूर्ति शुरू होने पर लोगों ने राहत की सांस ली। अधिशासी अभियंता (नगरीय) अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि रविवार को सोलानीपुरम, खंजरपुर, केंद्रीय विद्यालय रोड, अरोड़ा कॉलोनी, प्रेम कुंज, मीरा मार्केट, धनौरी के मानूबास, हद्दीपुर, मसाई, कोटा, हजाराग्रंट, औरंगाबाद, गढ़मीरपुर, दौलतपुर, मुलदासपुरा और नगर निगम आदि जगहों से संबंधित बिजलीघरों को रविवार सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रखा गया था। इस बीच लाइनमैन स्टाफ ने विद्युत तंत्र के सुधारात्मक कार्य किया।
आज यहां बंद रहेगी आपूर्ति
वर्कशॉप, नगर निगम, विशाल मेगा मार्ट, हरिद्वार रोड, प्रेम मंदिर रोड, मैथोडिस्ट स्कूल के पास, रुड़की टॉकीज, 16-सिविल लाइंस, बस अड्डे, शराब गोदाम, एसडीएम चौक के आसपास के क्षेत्र में आज सुबह 10 से शाम पांच बजे तक आपूर्ति बंद रहेगी।
Trending Videos
- आपूर्ति न होने से एक लाख की आबादी प्रभावित
सात घंटे बंद रही बिजली आपूर्ति, आज भी रहेगी
रुड़की। उर्जा निगम की ओर से कराए जा रहे सुधारात्मक कार्य के चलते रविवार को शहर के कई हिस्सों में सात घंटे बिजली आपूर्ति बंद रही। सोमवार यानी आज भी शहर के कई हिस्सों में सुबह 10 से शाम पांच बजे तक आपूर्ति बंद रहेगी।
बिजली व्यवस्था को सुधारने के लिए ऊर्जा निगम खुली तार की जगह कवर कंडक्टर वायर डाल रहा है। साथ ही बिजली घर के लोड बढ़ाने, पैनल, फीडर व उपकरणों की मरम्मत किए जाने के चलते बिजलीघरों को बंद रखा गया। इसके चलते शहर और देहात के कई हिस्सों में रविवार को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रही। इस कारण करीब एक लाख की आबादी को परेशानी का सामना करना पड़ा। शाम 5 बजे के बाद आपूर्ति शुरू होने पर लोगों ने राहत की सांस ली। अधिशासी अभियंता (नगरीय) अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि रविवार को सोलानीपुरम, खंजरपुर, केंद्रीय विद्यालय रोड, अरोड़ा कॉलोनी, प्रेम कुंज, मीरा मार्केट, धनौरी के मानूबास, हद्दीपुर, मसाई, कोटा, हजाराग्रंट, औरंगाबाद, गढ़मीरपुर, दौलतपुर, मुलदासपुरा और नगर निगम आदि जगहों से संबंधित बिजलीघरों को रविवार सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रखा गया था। इस बीच लाइनमैन स्टाफ ने विद्युत तंत्र के सुधारात्मक कार्य किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
आज यहां बंद रहेगी आपूर्ति
वर्कशॉप, नगर निगम, विशाल मेगा मार्ट, हरिद्वार रोड, प्रेम मंदिर रोड, मैथोडिस्ट स्कूल के पास, रुड़की टॉकीज, 16-सिविल लाइंस, बस अड्डे, शराब गोदाम, एसडीएम चौक के आसपास के क्षेत्र में आज सुबह 10 से शाम पांच बजे तक आपूर्ति बंद रहेगी।

कमेंट
कमेंट X