{"_id":"6942a690c0655802fe0a36a3","slug":"seven-booked-in-ladpur-kalan-village-clash-case-roorkee-news-c-5-1-drn1027-858414-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Roorkee News: लादपुर कलां गांव में संघर्ष के मामले में सात पर मुकदमा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Roorkee News: लादपुर कलां गांव में संघर्ष के मामले में सात पर मुकदमा
विज्ञापन
विज्ञापन
लादपुर कलां गांव में दो पक्षों के बीच संघर्ष और फायरिंग के मामले में पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ क्रॉस रिपोर्ट दर्ज की है।
13 दिसंबर को हुई घटना में एक युवक गोली लगने से घायल हो गया था। एक पक्ष के गुलजार ने आरोपी हारून, आशू, साबिर निवासी ग्राम हलवाहेड़ी थाना बहादराबाद और नाजिम, आसिफ, मुर्सलीन, फरमान व मुजफ्फर निवासी लादपुर कलां के खिलाफ धारदार हथियार से हमला व फायरिंग करने का आरोप लगाते हुए लक्सर कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
दूसरे पक्ष की ओर से भी लादपुर कलां निवासी नौशाद ने तहरीर में बताया कि आरोपी खनन करते हैं। उन्होंने अपने खेत में जबरन खनन किए जाने की शिकायत एसडीएम से की थी। इसके कारण आरोपी उनसे रंजिश रखते हैं। घटना वाले दिन गांव के ही अखलाक ने उनके भतीजे को फोन पर बताया था कि आरोपी शमशेर, गुलजार, अनवार, गुलशेर, तमरेज, परवेज, और सुलेमान निवासी ग्राम जैनपुर खुर्द उनके खेत से रेत उठा रहे हैं।
इसपर उनका भाई नाजिम, भतीजा सोनू, इरशाद खेत में गए। वहां आरोपियों ने उनके साथ गाली-गलौज कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने उनकी पिटाई कर घायल कर दिया। कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि तहरीर पर नामजद सात आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। दोनों पक्षों की तहरीर पर क्रॉस रिपोर्ट दर्ज करने के बाद घटना की जांच की जा रही है।
Trending Videos
13 दिसंबर को हुई घटना में एक युवक गोली लगने से घायल हो गया था। एक पक्ष के गुलजार ने आरोपी हारून, आशू, साबिर निवासी ग्राम हलवाहेड़ी थाना बहादराबाद और नाजिम, आसिफ, मुर्सलीन, फरमान व मुजफ्फर निवासी लादपुर कलां के खिलाफ धारदार हथियार से हमला व फायरिंग करने का आरोप लगाते हुए लक्सर कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
दूसरे पक्ष की ओर से भी लादपुर कलां निवासी नौशाद ने तहरीर में बताया कि आरोपी खनन करते हैं। उन्होंने अपने खेत में जबरन खनन किए जाने की शिकायत एसडीएम से की थी। इसके कारण आरोपी उनसे रंजिश रखते हैं। घटना वाले दिन गांव के ही अखलाक ने उनके भतीजे को फोन पर बताया था कि आरोपी शमशेर, गुलजार, अनवार, गुलशेर, तमरेज, परवेज, और सुलेमान निवासी ग्राम जैनपुर खुर्द उनके खेत से रेत उठा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसपर उनका भाई नाजिम, भतीजा सोनू, इरशाद खेत में गए। वहां आरोपियों ने उनके साथ गाली-गलौज कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने उनकी पिटाई कर घायल कर दिया। कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि तहरीर पर नामजद सात आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। दोनों पक्षों की तहरीर पर क्रॉस रिपोर्ट दर्ज करने के बाद घटना की जांच की जा रही है।

कमेंट
कमेंट X