सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Roorkee News ›   Unirrigated land of 74 villages will now get water: Satpal Maharaj

74 गांवों की असिंचित भूमि को अब मिलेगा पानी : सतपाल महाराज

Dehradun Bureau देहरादून ब्यूरो
Updated Mon, 12 Jan 2026 11:41 PM IST
विज्ञापन
Unirrigated land of 74 villages will now get water: Satpal Maharaj
नगला इमरती में आयोजित ​शिविर में मंचासीन कैबिनेट मंत्री समस्याएं सुनते हुए  स्रोत: सूचना विभाग - फोटो : भदैंया के पाल्हनपुर गांव के पास टूटी बिजली लाइन।
विज्ञापन
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि हरिद्वार जिले के तीन विकासखंडों के 74 गांवों की 18,280 हेक्टेयर असिंचित भूमि को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए 35 किलोमीटर लंबी इकबालपुर नहर प्रणाली के साथ-साथ कनखल एवं जगजीतपुर नहर की क्षमता विस्तार का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इससे किसानों को बड़ी राहत मिलेगी और कृषि उत्पादन में बढ़ोतरी होगी। इसके साथ ही झबरेड़ा के 44 किलोमीटर लंबे शीला खाला नाले में 32 किलोमीटर क्षेत्र में खोदाई कराने से 21 गांवों को जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी।
Trending Videos


यह बात कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज विकास खंड नारसन की न्याय पंचायत ढंडेरा के ग्राम पंचायत नगला इमरती स्थित गौतम फार्म हाउस में आयोजित “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” बहुउद्देश्यीय शिविर के शुभारंभ पर जनसभा को संबोधित करते हुए कही। शिविर में 403 शिकायतों में से 178 का मौके पर निस्तारण किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन




सतपाल महाराज ने बताया कि प्रदेश में अब तक 14,027 नए गांवों को सड़क मार्ग से जोड़ा जा चुका है। मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत उन बसावटों को भी मुख्य मार्ग से जोड़ा जा रहा है, जो अब तक मोटर मार्ग से वंचित थीं।

इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक और जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी ने कहा कि जिला पंचायत हर गांव को समस्या मुक्त करने और विकास कार्यों को धरातल पर उतारने के लिए कार्य कर रही है। राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी ने कहा कि सरकार गांव-गांव तक पहुंचकर आमजन की समस्याओं का समाधान कर रही है। इस दौरान मंत्री ने स्टालों का निरीक्षण किया, पात्र लाभार्थियों को महालक्ष्मी किट व दिव्यांगजनों को ट्राइसाइकिल प्रदान की।



कार्यक्रम में विधायक प्रदीप बत्रा, दर्जाधारी शोभाराम प्रजापति, पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, जिलाध्यक्ष मधु सिंह, सुशील त्यागी, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्रा समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed