{"_id":"6957bae7261e50c4ab008bd3","slug":"villager-attacked-with-rod-in-a-dispute-over-giving-way-roorkee-news-c-5-1-drn1027-869849-2026-01-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Roorkee News: साइड देने के विवाद में ग्रामीण पर रॉड से हमला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Roorkee News: साइड देने के विवाद में ग्रामीण पर रॉड से हमला
विज्ञापन
विज्ञापन
साइड देने के लिए हुई कहासुनी में कार सवार व्यक्ति ने अपने साथियों के साथ मिलकर ग्रामीण पर लोहे की रॉड और लाठी से हमला कर दिया गया। हमले में लालचंदवाला गांव निवासी महिपाल सिंह घायल हो गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
खानपुर थानाक्षेत्र के लालचंदवाला गांव निवासी महिपाल सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 27 दिसंबर को वह रात के समय किसी कार्य से लक्सर शुगर मिल आए थे। वापसी में मिल गेट के पास दुकान पर चाट खाने लगे। इस बीच आरोपी संजय सैनी निवासी केशवनगर लक्सर कार लेकर वहां आया और साइड देने की बात के लिए गाली-गलौज करने लगा।
उन्होंने उसे गाली-गलौज करने से रोका तो आरोपी ने फोन करके अपने साथियों को वहां बुला लिया। इसके बाद आरोपियों ने मिलकर उनपर लाठी-डंडे और लोहे की रॉड से हमला कर दिया। इसमें वह घायल हो गए। हंगामा बढ़ता देख यहां से गुजर रहे लोगों ने उन्हें बचाया। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर वहां से चले गए। लोगों की मदद से घायल को अस्पताल ले जाया गया। कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि तहरीर पर आरोपी राकेश, दीपक, तरनदीप निवासीगण लक्सर और गोनू व बंटी निवासी अकौढ़ा कलां के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
Trending Videos
खानपुर थानाक्षेत्र के लालचंदवाला गांव निवासी महिपाल सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 27 दिसंबर को वह रात के समय किसी कार्य से लक्सर शुगर मिल आए थे। वापसी में मिल गेट के पास दुकान पर चाट खाने लगे। इस बीच आरोपी संजय सैनी निवासी केशवनगर लक्सर कार लेकर वहां आया और साइड देने की बात के लिए गाली-गलौज करने लगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने उसे गाली-गलौज करने से रोका तो आरोपी ने फोन करके अपने साथियों को वहां बुला लिया। इसके बाद आरोपियों ने मिलकर उनपर लाठी-डंडे और लोहे की रॉड से हमला कर दिया। इसमें वह घायल हो गए। हंगामा बढ़ता देख यहां से गुजर रहे लोगों ने उन्हें बचाया। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर वहां से चले गए। लोगों की मदद से घायल को अस्पताल ले जाया गया। कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि तहरीर पर आरोपी राकेश, दीपक, तरनदीप निवासीगण लक्सर और गोनू व बंटी निवासी अकौढ़ा कलां के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

कमेंट
कमेंट X