{"_id":"68c4236bcd79a5315e007cf7","slug":"wires-stolen-from-six-tubewell-motors-in-bhogpur-in-one-night-roorkee-news-c-5-1-drn1027-786647-2025-09-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Roorkee News: भोगपुर में एक ही रात में छह ट्यूबवेल की मोटरों से तार चोरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Roorkee News: भोगपुर में एक ही रात में छह ट्यूबवेल की मोटरों से तार चोरी
विज्ञापन

विज्ञापन
भोगपुर गांव के पास खेतों में लगे विद्युत ट्यूबवेल अज्ञात चोरों के निशाने पर आ गए। बुधवार रात्रि चोरों ने छह ट्यूबवेल की मोटरों को खोलकर उनके अंदर लगी तांबे की तार चुरा ली। घटना से किसानों में भारी रोष है। किसानों ने भिक्कमपुर पुलिस चौकी में तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
भोगपुर गांव निवासी हुकम सिंह सैनी, रामकुमार, निर्मल सिंह, तरुण सैनी, प्रकाशी देवी, बालकृष्ण शर्मा आदि किसानों ने बताया कि वे फसलों की सिंचाई के लिए ट्यूबवेल का इस्तेमाल करते हैं। बृहस्पतिवार सुबह एक किसान जब खेत पर पहुंचा तो उसने ट्यूबवेल का ताला टूटा पाया। अंदर जाकर देखा तो मोटर खुली हुई थी और उसके अंदर से तांबे की तार गायब थी।
किसान ने यह जानकारी गांव में दी तो अन्य किसान भी अपने खेतों पर पहुंचे। जांच करने पर सामने आया कि कुल छह किसानों की मोटरों से तार चोरी हो चुका है। किसानों का कहना है कि एक ही रात में इस तरह की घटना होना चिंताजनक है। उन्होंने जल्द से जल्द चोरों की गिरफ्तारी की मांग की। भिक्कमपुर पुलिस चौकी प्रभारी नवीन चौहान ने बताया कि किसानों की तहरीर प्राप्त हो गई है। घटना की जांच की जा रही है और चोरों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Trending Videos
भोगपुर गांव निवासी हुकम सिंह सैनी, रामकुमार, निर्मल सिंह, तरुण सैनी, प्रकाशी देवी, बालकृष्ण शर्मा आदि किसानों ने बताया कि वे फसलों की सिंचाई के लिए ट्यूबवेल का इस्तेमाल करते हैं। बृहस्पतिवार सुबह एक किसान जब खेत पर पहुंचा तो उसने ट्यूबवेल का ताला टूटा पाया। अंदर जाकर देखा तो मोटर खुली हुई थी और उसके अंदर से तांबे की तार गायब थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
किसान ने यह जानकारी गांव में दी तो अन्य किसान भी अपने खेतों पर पहुंचे। जांच करने पर सामने आया कि कुल छह किसानों की मोटरों से तार चोरी हो चुका है। किसानों का कहना है कि एक ही रात में इस तरह की घटना होना चिंताजनक है। उन्होंने जल्द से जल्द चोरों की गिरफ्तारी की मांग की। भिक्कमपुर पुलिस चौकी प्रभारी नवीन चौहान ने बताया कि किसानों की तहरीर प्राप्त हो गई है। घटना की जांच की जा रही है और चोरों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।