{"_id":"68bad3de327a61fdc5085d20","slug":"emphasis-on-implementation-of-development-schemes-till-the-last-end-of-the-society-rudraprayag-news-c-52-1-sdrn1031-114867-2025-09-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rudraprayag News: समाज के अंतिम छोर तक विकास योजनाओं के क्रियान्वयन पर जोर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rudraprayag News: समाज के अंतिम छोर तक विकास योजनाओं के क्रियान्वयन पर जोर
संवाद न्यूज एजेंसी, रुद्र प्रयाग
Updated Fri, 05 Sep 2025 05:43 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
फोटो
जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम कठैत ने ली पद और गोपनीयता की शपथ, फिर सदस्यों को दिलवाई
संवाद न्यूज एजेंसी
रुद्रप्रयाग। नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम कठैत ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। इसके बाद जिपं अध्यक्ष ने उपाध्यक्ष सहित अन्य सदस्यों को शपथ दिलाई। जिपं अध्यक्ष ने कहा कि समाज के अंतिम छोर तक विकास योजनाओं की पहुंच और बेहतर क्रियान्वयन उनकी प्राथमिकता है।
शुक्रवार को पूर्वाह्न 11 बजे एक निजी होटल में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा ने नवनिर्वाचित जिपं अध्यक्ष पूनम कठैत को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद खांकरा वार्ड से निर्वाचित सदस्य व जिपं अध्यक्ष पूनम कठैत ने स्यूंर वार्ड से निर्वाचित सदस्य व जिपं उपाध्यक्ष रेणु नेगी और अन्य सदस्यों को पद की शपथ दिलाई। जिला पंचायत के 18 सदस्यीय सदन के लिए अध्यक्ष व उपाध्यक्ष सहित कुल 17 लोगों ने सदस्य ली। इस मौके पर विधायक आशा नौटियाल, विधायक भरत सिंह चौधरी, नगर निगम श्रीनगर गढ़वाल की महापौर आरती भंडारी, दायित्वधारी चंडी प्रसाद भट्ट सहित अन्य कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
जिला पंचायत अध्यक्ष दौलत सिंह बिष्ट ने गिनाईं प्राथमिकताएं
गोपेश्वर। चमोली जिला पंचायत अध्यक्ष दौलत सिंह बिष्ट और उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ने जिला पंचायत सभागार में आयोजित समारोह में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। उनके साथ ही जिले में अन्य निर्वाचित 24 जिला पंचायत सदस्यों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने जिला पंचायत अध्यक्ष दौलत सिंह बिष्ट को शपथ दिलाई। इसके बाद जिला पंचायत अध्यक्ष ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष और उसके बाद सदस्यों को शपथ दिलाई। इस मौके पर भाजपा जिला प्रभारी विजय कप्रवाण, जिलाध्यक्ष गजपाल बर्त्वाल, विधायक भूपाल राम टम्टा, राज्यमंत्री हरक सिंह रावत के साथ ही जिले के ब्लॉक प्रमुख, क्षेत्र पंचायत सदस्य, नगर पालिका व नगर पंचायत के अध्यक्ष व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
प्रभारी मंत्री के प्रतिनिधि को नहीं मिला आमंत्रण
गोपेश्वर। जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के जिला प्रतिनिधि तारेंद्र प्रसाद थपलियाल को जिला पंचायत में आयोजित शपथ समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रण नहीं मिला जिससे वे क्षुब्ध हुए। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत की ओर से उन्हें आमंत्रण नहीं भेजा गया। कहा कि भाजपा जिला संगठन में भी तालमेल का अभाव बना है जिससे कार्यकर्ताओं को मायूसी झेलनी पड़ती है। संवाद

Trending Videos
जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम कठैत ने ली पद और गोपनीयता की शपथ, फिर सदस्यों को दिलवाई
संवाद न्यूज एजेंसी
रुद्रप्रयाग। नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम कठैत ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। इसके बाद जिपं अध्यक्ष ने उपाध्यक्ष सहित अन्य सदस्यों को शपथ दिलाई। जिपं अध्यक्ष ने कहा कि समाज के अंतिम छोर तक विकास योजनाओं की पहुंच और बेहतर क्रियान्वयन उनकी प्राथमिकता है।
शुक्रवार को पूर्वाह्न 11 बजे एक निजी होटल में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा ने नवनिर्वाचित जिपं अध्यक्ष पूनम कठैत को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद खांकरा वार्ड से निर्वाचित सदस्य व जिपं अध्यक्ष पूनम कठैत ने स्यूंर वार्ड से निर्वाचित सदस्य व जिपं उपाध्यक्ष रेणु नेगी और अन्य सदस्यों को पद की शपथ दिलाई। जिला पंचायत के 18 सदस्यीय सदन के लिए अध्यक्ष व उपाध्यक्ष सहित कुल 17 लोगों ने सदस्य ली। इस मौके पर विधायक आशा नौटियाल, विधायक भरत सिंह चौधरी, नगर निगम श्रीनगर गढ़वाल की महापौर आरती भंडारी, दायित्वधारी चंडी प्रसाद भट्ट सहित अन्य कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला पंचायत अध्यक्ष दौलत सिंह बिष्ट ने गिनाईं प्राथमिकताएं
गोपेश्वर। चमोली जिला पंचायत अध्यक्ष दौलत सिंह बिष्ट और उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ने जिला पंचायत सभागार में आयोजित समारोह में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। उनके साथ ही जिले में अन्य निर्वाचित 24 जिला पंचायत सदस्यों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने जिला पंचायत अध्यक्ष दौलत सिंह बिष्ट को शपथ दिलाई। इसके बाद जिला पंचायत अध्यक्ष ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष और उसके बाद सदस्यों को शपथ दिलाई। इस मौके पर भाजपा जिला प्रभारी विजय कप्रवाण, जिलाध्यक्ष गजपाल बर्त्वाल, विधायक भूपाल राम टम्टा, राज्यमंत्री हरक सिंह रावत के साथ ही जिले के ब्लॉक प्रमुख, क्षेत्र पंचायत सदस्य, नगर पालिका व नगर पंचायत के अध्यक्ष व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
प्रभारी मंत्री के प्रतिनिधि को नहीं मिला आमंत्रण
गोपेश्वर। जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के जिला प्रतिनिधि तारेंद्र प्रसाद थपलियाल को जिला पंचायत में आयोजित शपथ समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रण नहीं मिला जिससे वे क्षुब्ध हुए। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत की ओर से उन्हें आमंत्रण नहीं भेजा गया। कहा कि भाजपा जिला संगठन में भी तालमेल का अभाव बना है जिससे कार्यकर्ताओं को मायूसी झेलनी पड़ती है। संवाद