{"_id":"6936d5ce528c79315509c615","slug":"free-vehicle-facility-started-for-students-in-rudraprayag-rudraprayag-news-c-52-1-rpg1007-115983-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rudraprayag News: रुद्रप्रयाग जनपद में छात्र-छात्राओं के लिए शुरू की निशुल्क वाहन सुविधा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rudraprayag News: रुद्रप्रयाग जनपद में छात्र-छात्राओं के लिए शुरू की निशुल्क वाहन सुविधा
संवाद न्यूज एजेंसी, रुद्र प्रयाग
Updated Mon, 08 Dec 2025 07:12 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
-जिले में मानव वन्य संघर्ष व जंगली जानवरों के बढ़ती सक्रियता के कारण की व्यवस्था
- 28 गांवों के लगभग 200 विद्यार्थियों के लिए 13 वाहनों की व्यवस्था
रुद्रप्रयाग। जनपद में बढ़ रहे गुलदार, भालू व अन्य जंगली जानवरों की सक्रियता व हिंसक गतिविधियों के कारण जिला प्रशासन ने ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयी छात्र-छात्राओं के लिए निशुल्क वाहन सुविधा की व्यवस्था की है। सोमवार को प्रशासन ने 28 गांवों के लगभग 200 विद्यार्थियों के लिए 13 वाहनों की व्यवस्था शुरू की है।
जंगली जानवरों की बढ़ती आक्रमकता से अभिभावक अपने बच्चों को विद्यालय भेजने में असुरक्षित महसूस कर रहे थे। इस कारण जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों के आग्रह पर छात्र सुरक्षा को ध्यान में रखकर मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश जारी किया है। जिलाधिकारी ने कहा है कि उन मार्गों और क्षेत्रों को चिह्नित किया जाए जहां छात्र-छात्राएं अधिक दूरी पैदल तय कर जंगलों व झाड़ीदार क्षेत्रों से होकर विद्यालय जाते हैं। उन्होंने स्थिति सामान्य होने तक ऐसे संवेदनशील मार्गों पर विद्यार्थियों के लिए निशुल्क वाहन सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेंद्र बिष्ट ने बताया कि चंद्रनगर क्षेत्र के बाड़व व कांदी, गोर्ति व बुढना इंटर कॉलेज में पालाकुराली क्षेत्र व जीआईसी चोपड़ा क्षेत्र के लगभग आठ गांवों के विद्यार्थियों के लिए उक्त प्रस्ताव दिया गया था। इन सभी के लिए वाहन सुविधा की मांग की गई थी। प्राप्त प्रस्तावों के आधार पर 28 गांवों के लगभग 200 छात्र-छात्राओं के लिए 13 वाहनों की व्यवस्था की गई है। सोमवार से विद्यालय स्तर पर प्रधानाचार्यों व जनप्रतिनिधियों के सहयोग से यह व्यवस्था प्रारंभ करा दी गई है। इस सुविधा के सुचारु संचालन के लिए आवश्यक धनराशि की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की गई है।
Trending Videos
- 28 गांवों के लगभग 200 विद्यार्थियों के लिए 13 वाहनों की व्यवस्था
रुद्रप्रयाग। जनपद में बढ़ रहे गुलदार, भालू व अन्य जंगली जानवरों की सक्रियता व हिंसक गतिविधियों के कारण जिला प्रशासन ने ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयी छात्र-छात्राओं के लिए निशुल्क वाहन सुविधा की व्यवस्था की है। सोमवार को प्रशासन ने 28 गांवों के लगभग 200 विद्यार्थियों के लिए 13 वाहनों की व्यवस्था शुरू की है।
जंगली जानवरों की बढ़ती आक्रमकता से अभिभावक अपने बच्चों को विद्यालय भेजने में असुरक्षित महसूस कर रहे थे। इस कारण जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों के आग्रह पर छात्र सुरक्षा को ध्यान में रखकर मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश जारी किया है। जिलाधिकारी ने कहा है कि उन मार्गों और क्षेत्रों को चिह्नित किया जाए जहां छात्र-छात्राएं अधिक दूरी पैदल तय कर जंगलों व झाड़ीदार क्षेत्रों से होकर विद्यालय जाते हैं। उन्होंने स्थिति सामान्य होने तक ऐसे संवेदनशील मार्गों पर विद्यार्थियों के लिए निशुल्क वाहन सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेंद्र बिष्ट ने बताया कि चंद्रनगर क्षेत्र के बाड़व व कांदी, गोर्ति व बुढना इंटर कॉलेज में पालाकुराली क्षेत्र व जीआईसी चोपड़ा क्षेत्र के लगभग आठ गांवों के विद्यार्थियों के लिए उक्त प्रस्ताव दिया गया था। इन सभी के लिए वाहन सुविधा की मांग की गई थी। प्राप्त प्रस्तावों के आधार पर 28 गांवों के लगभग 200 छात्र-छात्राओं के लिए 13 वाहनों की व्यवस्था की गई है। सोमवार से विद्यालय स्तर पर प्रधानाचार्यों व जनप्रतिनिधियों के सहयोग से यह व्यवस्था प्रारंभ करा दी गई है। इस सुविधा के सुचारु संचालन के लिए आवश्यक धनराशि की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन