{"_id":"6936d2784d00d3cbb80a6492","slug":"husbandry-department-will-provide-daily-money-for-rearing-destitute-male-cattle-rudraprayag-news-c-47-1-sdrn1001-116106-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rudraprayag News: निराश्रित नर गोवंश को पालने पर पशुपालन विभाग प्रतिदिन देगा 400 रुपये","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rudraprayag News: निराश्रित नर गोवंश को पालने पर पशुपालन विभाग प्रतिदिन देगा 400 रुपये
संवाद न्यूज एजेंसी, रुद्र प्रयाग
Updated Mon, 08 Dec 2025 06:58 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
निराश्रित नर गोवंश को पालने पर पशुपालन विभाग प्रतिदिन देगा 400 रुपये
ग्राम्य गो सेवक योजना के तहत पशुपालन विभाग ने नर गो वंश योजना की शुरू
गोपेश्वर। निराश्रित गोवंश की देखभाल के लिए पशुपालन विभाग ने ग्राम्य गो सेवक योजना शुरू की है। योजना के तहत एक व्यक्ति पांच निराश्रित नर गोवंश को पालेगा। इसके लिए उसे प्रतिदिन के हिसाब से एक गोवंश पर 80 रुपये भुगतान किया जाएगा। सड़कों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में निराश्रित नर गोवंश (सांड) परेशानी का सबब बने रहते हैं। चारधाम यात्रा के दौरान सांड यात्रा वाहनों की आवाजाही में दिक्कतें पैदा कर देते हैं। इन निराश्रित गोवंशों के संरक्षण के लिए यह योजना है। मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ. अशीम देव ने बताया कि योजना के तहत एक व्यक्ति पांच निराश्रित नर गोवंश को पाल सकता है। उन्हें पांच गोवंश पर प्रतिदिन 80 रुपये के हिसाब से चारे के लिए 400 रुपये दिए जाएंगे। जनपद में मौजूदा समय में पांच जगहों अलकापुरी (गोपेश्वर), गौचर, सिमली, नारायणबगड़ और कर्णप्रयाग में गोसदन संचालित हाे रहे हैं। इनमें 246 निराश्रित गोवंश रखे गए हैं।
Trending Videos
ग्राम्य गो सेवक योजना के तहत पशुपालन विभाग ने नर गो वंश योजना की शुरू
गोपेश्वर। निराश्रित गोवंश की देखभाल के लिए पशुपालन विभाग ने ग्राम्य गो सेवक योजना शुरू की है। योजना के तहत एक व्यक्ति पांच निराश्रित नर गोवंश को पालेगा। इसके लिए उसे प्रतिदिन के हिसाब से एक गोवंश पर 80 रुपये भुगतान किया जाएगा। सड़कों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में निराश्रित नर गोवंश (सांड) परेशानी का सबब बने रहते हैं। चारधाम यात्रा के दौरान सांड यात्रा वाहनों की आवाजाही में दिक्कतें पैदा कर देते हैं। इन निराश्रित गोवंशों के संरक्षण के लिए यह योजना है। मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ. अशीम देव ने बताया कि योजना के तहत एक व्यक्ति पांच निराश्रित नर गोवंश को पाल सकता है। उन्हें पांच गोवंश पर प्रतिदिन 80 रुपये के हिसाब से चारे के लिए 400 रुपये दिए जाएंगे। जनपद में मौजूदा समय में पांच जगहों अलकापुरी (गोपेश्वर), गौचर, सिमली, नारायणबगड़ और कर्णप्रयाग में गोसदन संचालित हाे रहे हैं। इनमें 246 निराश्रित गोवंश रखे गए हैं।