{"_id":"6961054c5e56ed2e6d0c5f67","slug":"more-than-30-aadhaar-cards-were-made-in-the-camp-rudraprayag-news-c-52-1-rpg1007-116401-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rudraprayag News: शिविर में 30 से अधिक आधार कार्ड बने","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rudraprayag News: शिविर में 30 से अधिक आधार कार्ड बने
संवाद न्यूज एजेंसी, रुद्र प्रयाग
Updated Fri, 09 Jan 2026 07:10 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रुद्रप्रयाग। राजकीय इंटर कॉलेज, फाटा में जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार अभियान के तहत बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया गया। शिविर की अध्यक्षता विधायक केदारनाथ आशा नौटियाल ने की। उन्होंने विभिन्न विभागों की ओर से लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया। विधायक ने कहा कि इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याओं को उनके क्षेत्र में जाकर सुनना तथा उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित करना है।
इस दौरान 30 से अधिक आधार कार्ड बने और 18 किसानों की पीएम-किसान निधि संबंधी समस्याओं का समाधान हुआ। ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अमित रावत ने ग्रामीणों को समान नागरिक संहिता पोर्टल पर पंजीकरण की जानकारी दी। इस दौरान कुल 65 समस्याएं दर्ज की गईं जिनमें से अधिकांश का मौके पर निस्तारण हुआ। उप वन संरक्षक रजत सुमन ने बताया कि मानव-वन्यजीव संघर्ष रोकने के लिए गश्त बढ़ाने और छात्रों के लिए निःशुल्क वाहन सुविधा जैसी व्यवस्थाएं की जा रही हैं। शिविर में मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत, एसडीएम अनिल शुक्ला सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। संवाद
Trending Videos
इस दौरान 30 से अधिक आधार कार्ड बने और 18 किसानों की पीएम-किसान निधि संबंधी समस्याओं का समाधान हुआ। ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अमित रावत ने ग्रामीणों को समान नागरिक संहिता पोर्टल पर पंजीकरण की जानकारी दी। इस दौरान कुल 65 समस्याएं दर्ज की गईं जिनमें से अधिकांश का मौके पर निस्तारण हुआ। उप वन संरक्षक रजत सुमन ने बताया कि मानव-वन्यजीव संघर्ष रोकने के लिए गश्त बढ़ाने और छात्रों के लिए निःशुल्क वाहन सुविधा जैसी व्यवस्थाएं की जा रही हैं। शिविर में मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत, एसडीएम अनिल शुक्ला सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन