{"_id":"6936d35d8754c4a84b0a47a6","slug":"snowfall-in-niti-valley-increasing-chill-rudraprayag-news-c-47-1-sdrn1002-116108-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rudraprayag News: नीती घाटी में हुई बर्फबारी, ठिठुरन बढ़ी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rudraprayag News: नीती घाटी में हुई बर्फबारी, ठिठुरन बढ़ी
संवाद न्यूज एजेंसी, रुद्र प्रयाग
Updated Mon, 08 Dec 2025 07:02 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
नीती घाटी में हुई बर्फबारी, ठिठुरन बढ़ी
आईटीबीपी व सेना की चौकियों में भी हुई बर्फबारी, शीतकालीन प्रवास पर लौट चुके घाटी के ग्रामीण
संवाद न्यूज एजेंसी
ज्योतिर्मठ। सोमवार को दोपहर बाद नीती घाटी की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई। इससे निचले इलाकों में ठिठुरन बढ़ गई है। घाटी में मौसम बदला हुआ है, जिससे देर रात को भी बर्फबारी की संभावना है। चमोली जिले में सुबह से आसमान में बादल छाए रहे। सुबह 10 बजे तक बादल हटे तो धूप खिल गई। दोपहर बाद ऊंचाई वाले क्षेत्रों में फिर से मौसम खराब हो गया। नीती घाटी में तेज हवाओं के साथ बर्फबारी शुरू हुई। रात को भी क्षेत्र में बर्फबारी के आसार बने हुए हैं। नीती घाटी के गांवों में निवासरत ग्रामीण इन दिनों अपने शीतकालीन प्रवास पर निचले इलाकों में लौट चुके हैं। घाटी में सेना व आईटीबीपी के जवान व अधिकारी सीमा की निगरानी में मुस्तैद हैं। इसके अलावा होम स्टे संचालक भी क्षेत्र में मौजूद हैं। कई दिनों से क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ऊपरी क्षेत्र में बर्फबारी से निचले इलाकों में भी ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। शाम होते ही कंपकंपाने वाली ठंड पड़ रही है। नगर पालिका व नगर पंचायतों ने जगह-जगह पर अलाव की व्यवस्था की हुई है।
Trending Videos
आईटीबीपी व सेना की चौकियों में भी हुई बर्फबारी, शीतकालीन प्रवास पर लौट चुके घाटी के ग्रामीण
संवाद न्यूज एजेंसी
ज्योतिर्मठ। सोमवार को दोपहर बाद नीती घाटी की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई। इससे निचले इलाकों में ठिठुरन बढ़ गई है। घाटी में मौसम बदला हुआ है, जिससे देर रात को भी बर्फबारी की संभावना है। चमोली जिले में सुबह से आसमान में बादल छाए रहे। सुबह 10 बजे तक बादल हटे तो धूप खिल गई। दोपहर बाद ऊंचाई वाले क्षेत्रों में फिर से मौसम खराब हो गया। नीती घाटी में तेज हवाओं के साथ बर्फबारी शुरू हुई। रात को भी क्षेत्र में बर्फबारी के आसार बने हुए हैं। नीती घाटी के गांवों में निवासरत ग्रामीण इन दिनों अपने शीतकालीन प्रवास पर निचले इलाकों में लौट चुके हैं। घाटी में सेना व आईटीबीपी के जवान व अधिकारी सीमा की निगरानी में मुस्तैद हैं। इसके अलावा होम स्टे संचालक भी क्षेत्र में मौजूद हैं। कई दिनों से क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ऊपरी क्षेत्र में बर्फबारी से निचले इलाकों में भी ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। शाम होते ही कंपकंपाने वाली ठंड पड़ रही है। नगर पालिका व नगर पंचायतों ने जगह-जगह पर अलाव की व्यवस्था की हुई है।