सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Tehri News ›   Efforts to connect Siddhapeeth Kunjapuri temple with ropeway started

Tehri News: सिद्धपीठ कुंजापुरी मंदिर को रोपवे से जोड़ने की कवायद शुरू

संवाद न्यूज एजेंसी, टिहरी Updated Thu, 11 Sep 2025 06:05 PM IST
विज्ञापन
Efforts to connect Siddhapeeth Kunjapuri temple with ropeway started
विज्ञापन
अधिकारियों की टीम ने भूमि का स्थलीय निरीक्षण कर शुरू किया सर्वे कार्य
loader
Trending Videos

नई टिहरी। सिद्धपीठ कुंजापुरी मंदिर को रोपवे से जोड़ने की कवायद शुरू हो गई है। पर्यटन, राजस्व, वन और निर्माण एजेंसी बार्थोलेट कंपनी ने क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर टावर लगाने सहित अन्य संभावनाओं पर चर्चा की। रोपवे तपोवन से कुंजापुरी मंदिर तक संचालित होगा।
जिला पर्यटन अधिकारी सोबत सिंह राणा ने बताया कि सुरकंडा देवी मंदिर रोपवे की तर्ज पर कुंजापुरी मंदिर को रोपवे से जोड़ने के लिए सरकार ने सैद्धांतिक स्वीकृति पिछले माह दी थी। बार्थोलेट कंपनी को स्थलीय निरीक्षण और परियोजना के विस्तृत अध्ययन के निर्देश दिए हैं। बीते दिन संयुक्त टीम ने क्षेत्र का निरीक्षण किया। इसके लिए प्रस्तावित यूटीपी, एलटीपी और आईटीपी टावर की स्थापना के लिए भूमि का निरीक्षण किया।
विज्ञापन
विज्ञापन

यूटीपी टावर के लिए नीम बीच तपोवन को प्रस्तावित किया है जबकि आईटीपी टावर के लिए ग्राम बड़कोट और एलटीपी टावर के लिए कुंजापुरी मंदिर के समीप भूमि प्रस्तावित है। परियोजना क्षेत्र में करीब 30 टावर लगाए जाने हैं। रेंजर अनुज राठौड़, राकेश राणा ने परियोजना के लिए टावरों की वास्तविक लोकेशन और क्षेत्रफल का विवरण उपलब्ध कराने को कहा।
वहीं बार्थोलेट कंपनी की आर्किटेक्ट श्रेया भट्टाचार्य और मिराट भट्टाचार्य ने बताया कि जल्द ही टावरों की वास्तविक लोकेशन प्रशासन को उपलब्ध करा देंगे। रोपवे के लिए अधिकतम वन और राजस्व भूमि का उपयोग किया जाएगा। पर्यटन अधिकारी राणा ने कंपनी को भूमि की प्रकृति, स्वामित्व, यूटिलिटी, विद्युत, पेयजल लाइन, संचार और सड़क आदि का आकलन करने का सुझाव दिया। टीम में राजस्व निरीक्षक राय सिंह, निधि थपलियाल, संदीप पंवार, शिव प्रसाद कैंथोला आदि शामिल रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed