सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Tehri News ›   The changing condition of Bhilangana from its origin to its confluence will be studied

Tehri News: भिलंगना के उद्गम से संगम तक की बदलती स्थिति का होगा अध्ययन

संवाद न्यूज एजेंसी, टिहरी Updated Sun, 14 Sep 2025 05:52 PM IST
विज्ञापन
The changing condition of Bhilangana from its origin to its confluence will be studied
विज्ञापन
माउंट वैली डेवलपमेंट एसोसिएशन और ग्राफिक एरा विवि की पहल पर शुरू हुई पदयात्रा
loader
Trending Videos

पारंपरिक फसलों के उत्पादन और पशुपालन के बारे में ग्रामीणों से ली गई जानकारी
घनसाली (टिहरी) । माउंट वैली डेवलपमेंट एसोसिएशन और ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय की पहल पर गंगी गांव में स्रोत से संगम तक अध्ययन पदयात्रा शुरू की गई है। भिलंगना नदी के उद्गम क्षेत्र की बदलती पर्यावरणीय परिस्थितियों की भौगोलिक महत्व को देखते हुए छह दिवसीय पदयात्रा की जा रही है। यात्रा का उद्देश्य गंगा के उद्गम से संगम तक बदलते पर्यावरणीय प्रभावों को समझना है।
गंगी गांव में माउंट वैली और ग्राफिक एरा विवि के वैज्ञानिकों ने ग्रामीणों के साथ चौपाल लगाई। इस दौरान ग्रामीणों ने पारंपरिक फसलों के उत्पादन, पशुपालन, बदलती पर्यावरणीय परिस्थितियों के कारण हो रही खेती की स्थिति, गांव की संस्कृति, खानपान, रहन-सहन के बारे में जानकारी साझा की।
विज्ञापन
विज्ञापन

यात्रा में शामिल लोगों ने जलवायु परिवर्तन के प्रभावों, पारंपरिक कृषि पद्धतियों में हो रही गिरावट की स्थिति से ग्रामीणों से जानकारी ली। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में खाद्य प्रणाली और चौमासे वाली फसलाें की भी अब पहले जैसी उपज नहीं हो पा रही है। ग्राफिक एरा शैक्षणिक संस्थान के वैज्ञानिक डॉ. वीपी उनियाल, माउंट वैली के कार्यकारी निदेशक नवप्रभात ने उक्त समस्याओं को हल करने के संबंध में वैज्ञानिक पहलुओं की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि पदयात्रा का उद्देश्य है कि किस प्रकार लोग प्रकृति, नदियों, पर्वत, जंगल, जमीन को संरक्षित करके रखें। कहा सामूहिक भागीदारी के माध्यम से नदी के उद्गम स्थल से संगम स्थल और गांवों, कस्बों व शहरों के आसपास नदी को स्वच्छ व संरक्षित रखना जरूरी है। इस मौके पर प्रधान अंगूरा देवी, शिव सिंह राणा आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed