{"_id":"69492f0dd57f076b4309e1af","slug":"hotels-in-dhanaulti-are-50-percent-booked-for-christmas-and-new-year-tehri-news-c-50-1-sdrn1016-116404-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tehri News: क्रिसमस व नये साल के लिए धनोल्टी के होटल 50 प्रतिशत बुक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Tehri News: क्रिसमस व नये साल के लिए धनोल्टी के होटल 50 प्रतिशत बुक
संवाद न्यूज एजेंसी, टिहरी
Updated Mon, 22 Dec 2025 05:14 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बर्फबारी हुई तो होटलों की ऑनलाइन बुकिंग में आएगी तेजी
थत्यूड़ (टिहरी)। पर्यटक स्थल धनोल्टी में होटल और होमस्टे संचालक क्रिसमस और नये साल की तैयारियों में जुटे हैं। धनोल्टी में होटलों और होमस्टे में पर्यटकों ने 50 प्रतिशत ऑनलाइन बुकिंग पूरी हो चुकी है। बर्फबारी हुई तो ऑनलाइन बुकिंग में तेजी आएगी।
धनोल्टी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष यशपाल बेलवाल, नीरज बेलवाल ने बताया कि नये साल और क्रिसमस मनाने की तैयारियों को लेकर धनोल्टी क्षेत्र में बने होटलों और होमस्टे में एक सप्ताह से अधिक समय से पर्यटकों ने बुकिंग शुरू कर दी है। अब तक 45 से 50 प्रतिशत तक बुकिंग हो चुकी हैं। पर्यटकों की ओर से बुकिंग जारी है। होटल व्यवसायी भी होटल में साफ-सफाई और रंग-रोगन आदि तैयारियों में जुटे हैं।
उन्होंने कहा कि होटल व्यवसायों की ओर से पर्यटकों को हर सुविधा देने का प्रयास किया जाएगा। धनोल्टी व्यापार मंडल अध्यक्ष रघुवीर रमोला, महामंत्री जगदीश सेमवाल ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि नये साल बड़ी संख्या में पर्यटक धनोल्टी पहुंचेंगे। क्रिसमस और नये साल से पूर्व बर्फबारी हो जाए तो पर्यटकों की संख्या में और इजाफा होगा।
गत दो-तीन वर्षों में नये साल पर बर्फबारी नहीं होने होटल और व्यवसाय पर इसका असर पड़ा है। गत दो-दिनों से आसमान में बादल छाए हुए है। उम्मीद है क्रिसमस डे और नये साल से पूर्व बर्फबारी होगी। वहीं गढ़वाल मंडल विकास निगम के कर्मचारी अजय रावत ने बताया कि उनके होटल में सीमित संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। इस बीच बर्फबारी होती है कि निश्चित ही पर्यटकों की संख्या बढ़गी। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य तपेंद्र बेलवाल कहा कि बारिश और बर्फबारी होने से धनोल्टी में पर्यटकों की संख्या में इजाफा होने के साथ काश्तकारों के लिए वरदान साबित होगी।
Trending Videos
थत्यूड़ (टिहरी)। पर्यटक स्थल धनोल्टी में होटल और होमस्टे संचालक क्रिसमस और नये साल की तैयारियों में जुटे हैं। धनोल्टी में होटलों और होमस्टे में पर्यटकों ने 50 प्रतिशत ऑनलाइन बुकिंग पूरी हो चुकी है। बर्फबारी हुई तो ऑनलाइन बुकिंग में तेजी आएगी।
धनोल्टी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष यशपाल बेलवाल, नीरज बेलवाल ने बताया कि नये साल और क्रिसमस मनाने की तैयारियों को लेकर धनोल्टी क्षेत्र में बने होटलों और होमस्टे में एक सप्ताह से अधिक समय से पर्यटकों ने बुकिंग शुरू कर दी है। अब तक 45 से 50 प्रतिशत तक बुकिंग हो चुकी हैं। पर्यटकों की ओर से बुकिंग जारी है। होटल व्यवसायी भी होटल में साफ-सफाई और रंग-रोगन आदि तैयारियों में जुटे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि होटल व्यवसायों की ओर से पर्यटकों को हर सुविधा देने का प्रयास किया जाएगा। धनोल्टी व्यापार मंडल अध्यक्ष रघुवीर रमोला, महामंत्री जगदीश सेमवाल ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि नये साल बड़ी संख्या में पर्यटक धनोल्टी पहुंचेंगे। क्रिसमस और नये साल से पूर्व बर्फबारी हो जाए तो पर्यटकों की संख्या में और इजाफा होगा।
गत दो-तीन वर्षों में नये साल पर बर्फबारी नहीं होने होटल और व्यवसाय पर इसका असर पड़ा है। गत दो-दिनों से आसमान में बादल छाए हुए है। उम्मीद है क्रिसमस डे और नये साल से पूर्व बर्फबारी होगी। वहीं गढ़वाल मंडल विकास निगम के कर्मचारी अजय रावत ने बताया कि उनके होटल में सीमित संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। इस बीच बर्फबारी होती है कि निश्चित ही पर्यटकों की संख्या बढ़गी। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य तपेंद्र बेलवाल कहा कि बारिश और बर्फबारी होने से धनोल्टी में पर्यटकों की संख्या में इजाफा होने के साथ काश्तकारों के लिए वरदान साबित होगी।

कमेंट
कमेंट X