{"_id":"697372d1cc055fa0d7081678","slug":"members-raised-demands-for-improving-poor-healthcare-facilities-tehri-news-c-50-1-sdrn1016-116966-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tehri News: सदस्यों ने खराब स्वास्थ्य सुविधाओं को सुधारने की मांग उठाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Tehri News: सदस्यों ने खराब स्वास्थ्य सुविधाओं को सुधारने की मांग उठाई
संवाद न्यूज एजेंसी, टिहरी
Updated Fri, 23 Jan 2026 06:38 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अधिकारी सदन में उठाई गई समस्याओं का करें प्राथमिकता से निराकरण : इशिता
नई टिहरी। जिला पंचायत की बैठक में सदस्यों ने स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, पेयजल, बिजली से जुड़ी समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखा। सदस्यों ने एक सुर में जिले की खराब स्वास्थ्य सुविधा को सुधारने की मांग उठाई। जिला पंचायत अध्यक्ष इशिता सजवाण ने अधिकारियों से सदन में उठाई समस्याओं के निराकरण करने को कहा।
जिला पंचायत सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष इशिता की अध्यक्षता में बैठक हुई। विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा कि टिहरी में 400 बेड का अस्पताल, 100 सीट के मेडिकल कॉलेज की स्थापना, ओबीसी आरक्षण में शामिल करने के लिए वह प्रयासरत हैं। सभी कार्यों को पूरा कराने में जिला पंचायत, क्षेत्र और ग्राम प्रधानों का भी आगे आकर उनका सहयोग करना होगा। बैठक में जिला पंचायत सदस्य शैला रमोला, शकुंतला पंवार, शीशपाल राणा, दर्शनी रावत, स्वाति राणा, विजयपाल रावत ने क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा और जंगली जानवरों की समस्याओं से निजात दिलाने की मांग उठाई।
सदस्य सीता देवी, गीता डबराल, धनपाल बिष्ट, उत्तम असवाल सहित अन्य सदस्यों ने स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने, सड़कों की खस्ताहाल स्थिति को सुधारने, सड़कों के प्रतिकर भुगतान, क्षतिग्रस्त स्कूलों की मरम्मत आदि मुद्दों को प्रमुखता से उठाया। सीडीओ वरुणा अग्रवाल ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाने में पंचायत प्रतिनिधि अपना सहयोग दें। इस मौके पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष मान सिंह रौतेला,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण,डीडीओ मो.असलम,लक्ष्मी देवी, दीक्षा देवी मौजूद थे।
Trending Videos
नई टिहरी। जिला पंचायत की बैठक में सदस्यों ने स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, पेयजल, बिजली से जुड़ी समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखा। सदस्यों ने एक सुर में जिले की खराब स्वास्थ्य सुविधा को सुधारने की मांग उठाई। जिला पंचायत अध्यक्ष इशिता सजवाण ने अधिकारियों से सदन में उठाई समस्याओं के निराकरण करने को कहा।
जिला पंचायत सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष इशिता की अध्यक्षता में बैठक हुई। विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा कि टिहरी में 400 बेड का अस्पताल, 100 सीट के मेडिकल कॉलेज की स्थापना, ओबीसी आरक्षण में शामिल करने के लिए वह प्रयासरत हैं। सभी कार्यों को पूरा कराने में जिला पंचायत, क्षेत्र और ग्राम प्रधानों का भी आगे आकर उनका सहयोग करना होगा। बैठक में जिला पंचायत सदस्य शैला रमोला, शकुंतला पंवार, शीशपाल राणा, दर्शनी रावत, स्वाति राणा, विजयपाल रावत ने क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा और जंगली जानवरों की समस्याओं से निजात दिलाने की मांग उठाई।
विज्ञापन
विज्ञापन
सदस्य सीता देवी, गीता डबराल, धनपाल बिष्ट, उत्तम असवाल सहित अन्य सदस्यों ने स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने, सड़कों की खस्ताहाल स्थिति को सुधारने, सड़कों के प्रतिकर भुगतान, क्षतिग्रस्त स्कूलों की मरम्मत आदि मुद्दों को प्रमुखता से उठाया। सीडीओ वरुणा अग्रवाल ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाने में पंचायत प्रतिनिधि अपना सहयोग दें। इस मौके पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष मान सिंह रौतेला,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण,डीडीओ मो.असलम,लक्ष्मी देवी, दीक्षा देवी मौजूद थे।

कमेंट
कमेंट X