{"_id":"68cab689e2a1652c6e044359","slug":"shooting-of-garhwali-film-started-in-koti-colony-tehri-lake-tehri-news-c-50-1-sdrn1016-114681-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tehri News: कोटी कॉलोनी टिहरी झील में शुरू हुई गढ़वाली फिल्म की शूटिंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Tehri News: कोटी कॉलोनी टिहरी झील में शुरू हुई गढ़वाली फिल्म की शूटिंग
संवाद न्यूज एजेंसी, टिहरी
Updated Wed, 17 Sep 2025 06:54 PM IST
विज्ञापन

टिहरी झील में गढ़वाली फिल्म रैबासी की शूटिंग करते। स्रोत जागरूक पाठक
विज्ञापन
नई टिहरी। टिहरी बांध की झील कोटीकाॅलोनी में गढ़वाली फिल्म रैबासी की शूटिंग शुुरू हाे गई। बोट यूनियन के संरक्षक कुलदीप पंवार ने शूटिंग का उद्घाटन किया। इस दौरान टिहरी झील के खूबसूरत लोकेशन में फिल्म के कई सीन फिल्माए गए।
मुख्य अतिथि बोट यूनियन के संरक्षक पंवार ने कहा कि कोई भी गढ़वाली फिल्म अगर पहाड़ों को फोसक में रखकर बनती है तो उसके लिए बोट यूनियन सहित तिवाड़ गांव ग्राम पंचायत हमेशा प्रोत्साहन करेगी। फिल्म के निर्माता विक्रम सिंह नेगी पहाड़ी ने बताया कि यह फिल्म एक पढ़े-लिखे नौजवान जो रोजगार की खातिर गांव में होमस्टे और पर्यटन से अपना रोजगार शुरू करता है। इसी थीम पर आधारित है। फिल्म के माध्यम से पलायन कैसे रोका जा सकता है, यह संदेश शासन-प्रशासन को देने का प्रयास किया जा रहा है।
इस मौके पर फिल्म कलाकार बृज मोहन वेदवाल, राजेश नौगांई, प्रशांत घघोड़िया, अनुज हीत, अनामिका राज, बिमला ढौंडियाल, रश्मि नौटियाल, संदीप छिलबट सहित निर्माण निर्देशक राजेंद्र सिंह नेगी, सहायक निर्देशक पवन चौबे, कला निर्देशक राजेश नौंगाई, बोट यूनियन के अमित राणा प्रवीन रावत, प्रमोद शाह, प्रमोद पंवार, पवनदीप, सूरज चौहान मौजूद रहे। संवाद

मुख्य अतिथि बोट यूनियन के संरक्षक पंवार ने कहा कि कोई भी गढ़वाली फिल्म अगर पहाड़ों को फोसक में रखकर बनती है तो उसके लिए बोट यूनियन सहित तिवाड़ गांव ग्राम पंचायत हमेशा प्रोत्साहन करेगी। फिल्म के निर्माता विक्रम सिंह नेगी पहाड़ी ने बताया कि यह फिल्म एक पढ़े-लिखे नौजवान जो रोजगार की खातिर गांव में होमस्टे और पर्यटन से अपना रोजगार शुरू करता है। इसी थीम पर आधारित है। फिल्म के माध्यम से पलायन कैसे रोका जा सकता है, यह संदेश शासन-प्रशासन को देने का प्रयास किया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस मौके पर फिल्म कलाकार बृज मोहन वेदवाल, राजेश नौगांई, प्रशांत घघोड़िया, अनुज हीत, अनामिका राज, बिमला ढौंडियाल, रश्मि नौटियाल, संदीप छिलबट सहित निर्माण निर्देशक राजेंद्र सिंह नेगी, सहायक निर्देशक पवन चौबे, कला निर्देशक राजेश नौंगाई, बोट यूनियन के अमित राणा प्रवीन रावत, प्रमोद शाह, प्रमोद पंवार, पवनदीप, सूरज चौहान मौजूद रहे। संवाद