सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Nainital News ›   11 councillors including MLA Tilakraj Behad son have submitted their mass resignation in rudrapur

कांग्रेस में कलह: विधायक बेहड़ के बेटे समेत 11 पार्षदों का सामूहिक इस्तीफा, प्रदेश अध्यक्ष को भेजा त्यागपत्र

अमर उजाला नेटवर्क, ऊधम सिंह नगर Published by: हीरा मेहरा Updated Thu, 13 Nov 2025 12:26 PM IST
सार

कांग्रेस पार्टी में हिमांशु गावा की जिलाध्यक्ष पद पर दोबारा नियुक्ति के विरोध में किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ के बेटे सौरभ बेहड़ समेत 11 पार्षदों ने सामूहिक रूप से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

विज्ञापन
11 councillors including MLA Tilakraj Behad son have submitted their mass resignation in rudrapur
सांकेतिक तस्वीर।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कांग्रेस जिलाध्यक्ष पद पर हिमांशु गावा की दोबारा नियुक्ति के बाद कांग्रेस में बगावत शुरू हो गई है। किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ के बेटे और वार्ड 39 के पार्षद सौरभ बेहड़ समेत 11 पार्षदों ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से एक साथ सामूहिक इस्तीफा प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल को भेज दिया है।

Trending Videos

असंतुष्ट कांग्रेसी पार्षदों का कहना है कि जिलाध्यक्ष पद को लेकर प्रभारी ने रुद्रपुर में आकर रायशुमारी की थी जिसमें कई लोगों ने अपने नाम सौंपे थे। उनका कहना है कि जब एक ही व्यक्ति को जिम्मेदारी सौंपी जानी थी ताे रायशुमारी क्यों की गई। बिना रायशुमारी के उन्हें पद सौंप देना चाहिए था।

विज्ञापन
विज्ञापन

मंगलवार को कांग्रेस हाईकमान ने रुद्रपुर के हिमांशु गावा को जिलाध्यक्ष बनाया था। इसके अलावा ममता रानी को रुद्रपुर महानगर अध्यक्ष व अलका पाल को काशीपुर महानगर अध्यक्ष बनाया है। इस्तीफा देने वाले पार्षदों का कहना है कि उनकी ममता से कोई नाराजगी नहीं है। महिला को पार्टी में सम्मान मिला है लेकिन जिलाध्यक्ष पद पर नए व्यक्ति को मौका दिया जाना चाहिए था। इधर, इस्तीफे में पार्षदों ने इस बात का जिक्र किया है कि यह निर्णय उन्होंने आपसी सहमति से लिया है।

इन्होंने भेजा सामूहिक इस्तीफा
वार्ड चार के पार्षद सुशील मंडल, 36 के इंदरजीत सिंह, 30 के गौरव खुराना, 20 के परवेज कुरैशी, 39 के सौरभ बेहड़, तीन के शुभम दास, 27 की मधु शर्मा, 23 की अंजलि, 32 के गौरव गिरी, 13 के मो. अशफा और वार्ड 26 के पार्षद शन्नो।

जिलाध्यक्ष अपनी कोई एक उपलब्धि बता दें, मैं उन्हें स्वीकार नहीं कर सकता : बेहड़
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ का कहना है कि जिलाध्यक्ष का फैसला कोई आश्चर्यचकित करने वाला नहीं है। जिलाध्यक्ष अपनी कोई एक उपलब्धि बता दें। जिला गर्त में चला गया है। वह सिर्फ एक व्यक्ति को खुश रखते हैं। उनका कहना है कि मैंने कांग्रेस में दिन रात मेहनत की और आज पार्टी को पता नहीं क्या हो गया है। मैं जिलाध्यक्ष को किसी कीमत पर स्वीकार नहीं कर सकता हूं। एसी रूम से बैठकर काम करने वाले को तो बिल्कुल नहीं। जिलाध्यक्ष ने आज तक बीजेपी के खिलाफ एक शब्द नहीं बोला। उनका आका कौन है। आकर वह रुद्रपुर से चुनाव क्यों नहीं लड़ लेते।

उनका कहना है कि पार्टी की हालत खराब कर दी गई है। बेहड़ ने खटीमा विधायक भुवन कापड़ी को भी आड़े हाथ लिया। कहा पीटने वाले लोगों के साथ वह घूम रहे थे। पुराने लोगों की पार्टी में सेटिंग-गेटिंग चल रही है। इसलिए उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। कांग्रेस मुझे दरकिनार कर रही है। नीचा दिखाना था दिखा लिया। अब देखना 2027 में क्या होता है।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed