UK: रुद्रपुर के वेलोड्रम में 77वीं राष्ट्रीय ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप, दर्शकों की तालियों ने भरा जोश
77वीं राष्ट्रीय ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप शुक्रवार से शुरू हो गई। वेलोड्रम में आयोजित पहले दिन की प्रतियोगिता बिजली कटौती के चलते सुबह करीब दो घंटे देरी से शुरू हुई।
विस्तार
77वीं राष्ट्रीय ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप शुक्रवार से शुरू हो गई। वेलोड्रम में आयोजित पहले दिन की प्रतियोगिता बिजली कटौती के चलते सुबह करीब दो घंटे देरी से शुरू हुई। प्रतियोगिता में कई राज्यों के पहुंचे खिलाड़ियों ने एलीट कैटेगरी में क्वालीफाइंग और टीम परसुट इवेंट में दमदार प्रदर्शन किया। रेलवे की रफ्तार के आगे राजस्थान और हरियाणा के साइकिलिस्ट नहीं टीक सके।
सुबह करीब आठ बजे वार्मअप के साथ खिलाड़ियों का दिन शुरू हुआ। इसके बाद करीब नौ बजे से एलीट, जूनियर, सब जूनियर और यूथ कैटेगरी के तहत क्वालिफाइंग इवेंट में खिलाड़ियों ने प्रतियाेगिता में भाग लिया। देर शाम वेलोड्रम में आयोजित सम्मान समारोह में विजेता खिलाड़ियों को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान दर्शकों की तालियां खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाती रहीं। खिलाड़ियों का उत्साह भी देखते ही बन रहा था।
झारखंड व रेलवे की टीम ने झटके गोल्ड मेडल
महिला जूनियर कैटेगरी में टीम "परसुट ईवेंट" में महाराष्ट्र की राइडर टीम ने 40.52 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झारखंड की टीम की 10 सेकंड के अंतर से हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया। झारखंड की टीम ने सिल्वर, राजस्थान ने ब्रांज मेडल और तमिलनाडु की टीम परसुट चौथे स्थान पर रहीं।
मेन एलीट कैटेगरी में रेलवे की टीम परसुट ने राजस्थान की टीम परसुट को कड़ी टक्कर देते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया और राजस्थान को सिल्वर से संतोष करना पड़ा। हरियाणा की टीम परसुट इन दोनों टीमों से आगे निकलने की जद्दोजहद के बावजूद पीछे रह गई और ब्रांज मेडल पर सिमट गई। वहीं, पंजाब की टीम परसुट तीनों से पीछे रही।
मेन जूनियर कैटेगरी में राजस्थान की टीम परसुट की मेहनत रंग लाई और गोल्ड मेडल हासिल किया जबकि हरियाणा की टीम को सिल्वर और मणिपुर की टीम परसुट ने ब्रांज मेडल पाया। कर्नाटक की टीम परसुट चौथे स्थान पर रही।
500 मीटर के इंडिविजुअल टाइम टायल इवेंट के बालक सब जूनियर वर्ग में मणिपुर के नरेंद्र मैक्स सिंह ने 51.21 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से साइकिल दौड़ा कर पहला स्थान हासिल किया। दूसरा स्थान अंडमान निकोबार के डोनाल्ड बेकर ने 50.32 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से साइकिल दौड़ा कर सभी खिलाड़ियों को पछाड़ा। तीसरे स्थान पर 50.26 किमी प्रति घंटे की रफ्तार हासिल करने वाले मणिपुर के युमनाम रहे।
बेकहम का जलवा बरकरार
पिछली बार राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अव्वल रहे अंडमान निकोबार के साइकिलिस्ट डेविड बेकहम का एक हजार मीटर इंडीविजुअल टाइम ट्रायल इवेंट के मेन एलीट में भी जलवा बरकरार रहा। उन्होंने पहला स्थान हासिल किया। उन्होंने अधिकतम 53.93 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ सभी प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ियों से कम समय में तय दूरी हासिल की। दूसरे स्थान पर रेलवे के अनिरुद्ध और तीसरे पर अर्जुन रहे। इंडिविजुअल टाइम ट्रायल इवेंट के बालिका सब जूनियर वर्ग में अधिकतम 45.93 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार के साथ महाराष्ट्र की गायत्री तांबावेकर पहले स्थान पर रही। दूसरे स्थान पर अंडमान निकोबार की बीएस ब्रीडनी और तीसरे स्थान पर महाराष्ट्र की आभा सोमन रही।
वेलाेड्रम में लगा रहा खिलाड़ियों का जमावड़ा
राष्ट्रीय ट्रैक साइकिलिंग प्रतियोगिता के दौरान सुबह से ही खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को निखारने में जुटे रहे। ट्रैक के किनारे अपनी साइकिल व्यवस्थित कर अभ्यास करते दिखे। इस दौरान तमाम राज्यों से पहुंचे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी खिलाड़ियों के साथ डटे रहे। स्थानीय दर्शकों ने भी तालियां बजाकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।

कमेंट
कमेंट X