{"_id":"681dac99710820734601e215","slug":"a-youth-from-lakhimpur-was-found-hanging-in-the-room-in-rudrapur-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udham Singh Nagar News: कमरे में फंदे पर लटका मिला लखीमपुर का युवक, तीन महीने से ससुराल में रह रहा था","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udham Singh Nagar News: कमरे में फंदे पर लटका मिला लखीमपुर का युवक, तीन महीने से ससुराल में रह रहा था
अमर उजाला नेटवर्क, ऊधम सिंह नगर
Published by: हीरा मेहरा
Updated Fri, 09 May 2025 12:49 PM IST
विज्ञापन
सार
ससुराल में रह रहा युवक कमरे में फंदे पर लटका मिला। सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने शव को फंदे से उतारकर मोर्चरी पहुंचाया। मरने वाला युवक मजदूरी का काम करता था।

फांसी।

Trending Videos
विस्तार
रुद्रपुर ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में ससुराल में रह रहा युवक कमरे में फंदे पर लटका मिला। सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने शव को फंदे से उतारकर मोर्चरी पहुंचाया। मरने वाला युवक मजदूरी का काम करता था। यूपी के लखीमपुर खीरी के ग्राम लगुचा निवासी हरिओम विश्वकर्मा (23) वार्ड नंबर नौ शिवनगर में स्थित ससुराल में तीन महीने से रह रहा था। उसकी शादी एक साल पहले मूल रूप से शाहजहांपुर के जलालाबाद और हाल शिवनगर निवासी नन्हे लाल की बेटी ज्योति से हुई थी।
विज्ञापन
Trending Videos
बुधवार को वह शिवनगर स्थित मकान के पहले तल पर बने कमरे की छत पर स्थित पाइप पर धोती के फंदे पर लटका मिला। सूचना पर एसआई विकास रावत टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को फंदे से नीचे उतरवाया। मृतक के ससुर नन्हे लाल ने बताया कि दामाद हरिओम नशे का आदी था। इसको लेकर उनकी बेटी और दामाद में झगड़ा होता था। मार्च से उनकी बेटी और दामाद उनके साथ रह रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
हरिओम चार भाइयों में तीसरे नंबर का था। एसएचओ मोहन चंद्र पांडे ने बताया कि मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। पत्नी से मृतक के अक्सर विवाद होने की जानकारी मिली है।
कमेंट
कमेंट X