{"_id":"681d0bf5fe2ad6b96204f914","slug":"army-near-pantnagar-airport-rudrapur-news-c-242-1-rdp1006-124478-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udham Singh Nagar News: पंतनगर एयरपोर्ट के पास रहेगी सेना की मौजूदगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udham Singh Nagar News: पंतनगर एयरपोर्ट के पास रहेगी सेना की मौजूदगी
संवाद न्यूज एजेंसी, ऊधम सिंह नगर
Updated Fri, 09 May 2025 01:24 AM IST
विज्ञापन


Trending Videos
यूकाडा की 20 एकड़ जमीन सेना को देने की मंजूरी
रुद्रपुर। पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण की कार्यवाही के बीच इससे लगी 20 एकड़ जमीन को शासन ने सेना को देने की मंजूरी दे दी है। यूकाडा की 130 एकड़ जमीन में से 20 एकड़ जमीन सेना को मिलेगी। इस कवायद को सुरक्षा से भी जोड़कर देखा जा रहा है। सेना की तैनाती रहने पर आकस्मिक परिस्थितियों में एयरपोर्ट से सेना की आवाजाही तत्काल हो सकेगी।
दरअसल पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण की प्रक्रिया की जा रही है। पंतनगर एयरपोर्ट को 524 एकड़ जमीन दी जा चुकी है। इसके साथ ही विस्तारीकरण की जद में आए हाइवे को शिफ्ट करने के लिए 103 एकड़ जमीन एनएचएआई को दी जा चुकी है। कुछ समय पहले सेना के अधिकारियों ने जिला प्रशासन से मिलकर पंतनगर के पास जमीन की मांग की थी। एयरपोर्ट के पास यूकाडा के नाम दर्ज जमीन को सेना अधिकारियों को दिखाया गया था। अधिकारियों ने जमीन को उपयुक्त पाया था। इसके बाद जमीन को लेकर यूकाडा को प्रस्ताव भेजा गया था। यूकाडा ने जमीन देने पर हामी भर दी थी और शासन ने जमीन को सेना को देने के आदेश दिए हैं। बृहस्पतिवार को सेना के अधिकारियों ने जिला प्रशासन से मुलाकात की थी।
कोट-एयरपोर्ट से सटी यूकाडा की 130 एकड़ जमीन है। इसमें से 20 एकड़ सेना और दो एकड़ एनसीसी को देने की शासन स्तर से स्वीकृति हो चुकी है। सेना के अधिकारियों को जमीन उपयुक्त लगी थी। अब एसडीएम को जमीन के सीमांकन का पत्र भेजा गया है। सीमांकन के बाद जमीन के संबंध में आगे की कार्यवाही की जाएगी।-अशोक कुमार जोशी, एडीएम
विज्ञापन
Trending Videos
रुद्रपुर। पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण की कार्यवाही के बीच इससे लगी 20 एकड़ जमीन को शासन ने सेना को देने की मंजूरी दे दी है। यूकाडा की 130 एकड़ जमीन में से 20 एकड़ जमीन सेना को मिलेगी। इस कवायद को सुरक्षा से भी जोड़कर देखा जा रहा है। सेना की तैनाती रहने पर आकस्मिक परिस्थितियों में एयरपोर्ट से सेना की आवाजाही तत्काल हो सकेगी।
दरअसल पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण की प्रक्रिया की जा रही है। पंतनगर एयरपोर्ट को 524 एकड़ जमीन दी जा चुकी है। इसके साथ ही विस्तारीकरण की जद में आए हाइवे को शिफ्ट करने के लिए 103 एकड़ जमीन एनएचएआई को दी जा चुकी है। कुछ समय पहले सेना के अधिकारियों ने जिला प्रशासन से मिलकर पंतनगर के पास जमीन की मांग की थी। एयरपोर्ट के पास यूकाडा के नाम दर्ज जमीन को सेना अधिकारियों को दिखाया गया था। अधिकारियों ने जमीन को उपयुक्त पाया था। इसके बाद जमीन को लेकर यूकाडा को प्रस्ताव भेजा गया था। यूकाडा ने जमीन देने पर हामी भर दी थी और शासन ने जमीन को सेना को देने के आदेश दिए हैं। बृहस्पतिवार को सेना के अधिकारियों ने जिला प्रशासन से मुलाकात की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोट-एयरपोर्ट से सटी यूकाडा की 130 एकड़ जमीन है। इसमें से 20 एकड़ सेना और दो एकड़ एनसीसी को देने की शासन स्तर से स्वीकृति हो चुकी है। सेना के अधिकारियों को जमीन उपयुक्त लगी थी। अब एसडीएम को जमीन के सीमांकन का पत्र भेजा गया है। सीमांकन के बाद जमीन के संबंध में आगे की कार्यवाही की जाएगी।-अशोक कुमार जोशी, एडीएम
कमेंट
कमेंट X