{"_id":"681d0c2be02c047fd80efe8a","slug":"clean-encroachement-drive-rudrapur-news-c-236-1-ktm1001-109352-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udham Singh Nagar News: दो गांवों में 0.792 हेक्टेयर सरकारी भूमि को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udham Singh Nagar News: दो गांवों में 0.792 हेक्टेयर सरकारी भूमि को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया
संवाद न्यूज एजेंसी, ऊधम सिंह नगर
Updated Fri, 09 May 2025 01:25 AM IST
विज्ञापन


Trending Videos
तहसीलदार लीना चंद्रा ने लगातार कार्रवाई की चेतावनी दी
गदरपुर। राजस्व विभाग की टीम ने तहसील क्षेत्र के दो गांवों में 0.792 हेक्टेयर सरकारी भूमि को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया। बृहस्पतिवार को डीएम के निर्देश पर तहसीलदार लीना चंद्रा के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने ग्राम मुकुंदपुर में 0.393 हेक्टेयर सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया। टीम ने ग्राम महतोष में भी 0.399 हेक्टेयर सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। तहसीलदार लीना चंद्रा ने अतिक्रमणकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसी ने सरकारी भूमि पर फिर अतिक्रमण किया तो सख्त कार्रवाई होगी। इस दौरान राजस्व निरीक्षक जीएस राणा, लेखपाल सुरजीत सिंह, सरताज अली, जितेंद्र कुमार, मंजू बिष्ट, बीना मियान, ज्योति डाटरवाल आदि मौजूद थे। संवाद
फोटो 10 पी:
सरकारी भूमि पर 30 अवैध कब्जेदारों को नोटिस
खटीमा। प्रशासन ने सरकारी भूमि पर करीब 30 अवैध कब्जेदारों और अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर दिए हैं। जिससे अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया है। तहसीलदार वीरेंद्र सजवाण ने बताया कि खटीमा में सरकारी रास्तों, तालाबों और अन्य सरकारी भूमि पर कब्जे किए गए हैं। जिससे शीघ्र ही अतिक्रमणकारियों को हटाया जाएगा। जिसको लेकर करीब 30 अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर दिए गए हैं। शीघ्र ही और अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किए जाएंगे।
ग्राम मुकुंदपुर में सरकारी भूमि की पैमाईश कराती तहसीलदार लीना चंद्रा
फोटो स्रोत : तहसील प्रशासन
डीडीए उपाध्यक्ष ने दो अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त करने के दिए आदेश
काशीपुर। जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष जय किशन ने क्षेत्रीय कार्यालय में 15 वादों की सुनवाई की। क्षेत्रीय कार्यालय में बृहस्पतिवार को डीडीए के उपाध्यक्ष जय किशन ने अवैध रूप से कॉलोनी निर्माण से संबंधित 15 वादों की सुनवाई की। इस दौरान उन्होंने दो वादों का निस्तारण करते हुए उनके ध्वस्तीकरण के आदेश किए। जिसमें चैती गांव उज्जैन में विनय कुमार गुप्ता के खसरा नंबर 452 मिन में लगभग 0218 हैक्टेयर भूमि में अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त करने के आदेश दिए। इसके अलावा खालिद कॉलोनी फातिमा मस्जिद के पीछे लक्ष्मीपुर पट्टी में लगभग 250 एकड़ में उपविभाजन कर अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त करने का आदेश दिया। साथ ही डीडीए उपाध्यक्ष ने विभागीय टीम के साथ यूके इंकलेव नीझड़ा का स्थलीय निरीक्षण किया। संवाद
विज्ञापन
Trending Videos
गदरपुर। राजस्व विभाग की टीम ने तहसील क्षेत्र के दो गांवों में 0.792 हेक्टेयर सरकारी भूमि को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया। बृहस्पतिवार को डीएम के निर्देश पर तहसीलदार लीना चंद्रा के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने ग्राम मुकुंदपुर में 0.393 हेक्टेयर सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया। टीम ने ग्राम महतोष में भी 0.399 हेक्टेयर सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। तहसीलदार लीना चंद्रा ने अतिक्रमणकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसी ने सरकारी भूमि पर फिर अतिक्रमण किया तो सख्त कार्रवाई होगी। इस दौरान राजस्व निरीक्षक जीएस राणा, लेखपाल सुरजीत सिंह, सरताज अली, जितेंद्र कुमार, मंजू बिष्ट, बीना मियान, ज्योति डाटरवाल आदि मौजूद थे। संवाद
फोटो 10 पी:
सरकारी भूमि पर 30 अवैध कब्जेदारों को नोटिस
खटीमा। प्रशासन ने सरकारी भूमि पर करीब 30 अवैध कब्जेदारों और अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर दिए हैं। जिससे अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया है। तहसीलदार वीरेंद्र सजवाण ने बताया कि खटीमा में सरकारी रास्तों, तालाबों और अन्य सरकारी भूमि पर कब्जे किए गए हैं। जिससे शीघ्र ही अतिक्रमणकारियों को हटाया जाएगा। जिसको लेकर करीब 30 अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर दिए गए हैं। शीघ्र ही और अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किए जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्राम मुकुंदपुर में सरकारी भूमि की पैमाईश कराती तहसीलदार लीना चंद्रा
फोटो स्रोत : तहसील प्रशासन
डीडीए उपाध्यक्ष ने दो अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त करने के दिए आदेश
काशीपुर। जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष जय किशन ने क्षेत्रीय कार्यालय में 15 वादों की सुनवाई की। क्षेत्रीय कार्यालय में बृहस्पतिवार को डीडीए के उपाध्यक्ष जय किशन ने अवैध रूप से कॉलोनी निर्माण से संबंधित 15 वादों की सुनवाई की। इस दौरान उन्होंने दो वादों का निस्तारण करते हुए उनके ध्वस्तीकरण के आदेश किए। जिसमें चैती गांव उज्जैन में विनय कुमार गुप्ता के खसरा नंबर 452 मिन में लगभग 0218 हैक्टेयर भूमि में अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त करने के आदेश दिए। इसके अलावा खालिद कॉलोनी फातिमा मस्जिद के पीछे लक्ष्मीपुर पट्टी में लगभग 250 एकड़ में उपविभाजन कर अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त करने का आदेश दिया। साथ ही डीडीए उपाध्यक्ष ने विभागीय टीम के साथ यूके इंकलेव नीझड़ा का स्थलीय निरीक्षण किया। संवाद
कमेंट
कमेंट X