Khatima News: नो मैंस लैंड एरिया में नेपाल की ओर से अतिक्रमण, बढ़ी सीमा विवाद की आशंका
भारत-नेपाल की खुली अंतरराष्ट्रीय सीमा के नो मैंस लैंड क्षेत्र में नेपाल की ओर से अतिक्रमण कर खेती किए जाने का मामला सामने आया है।
विस्तार
भारत-नेपाल की खुली अंतरराष्ट्रीय सीमा के नो मैंस लैंड एरिया (निर्जन क्षेत्र) में नेपाल की ओर से अतिक्रमण हो रहा है। वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर नेपाल की ओर से निर्जन क्षेत्र में गेहूं आदि की खेती की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, खुली अंतरराष्ट्रीय सीमा पर नेपाल के गांव कंचनभोज और सुंदर नगर के पास सबसे अधिक अतिक्रमण है।
भारत-नेपाल की खुली अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अतिक्रमण को लेकर दोनों मित्र राष्ट्रों के जनप्रतिनिधि और अधिकारी पूर्व में सर्वे भी कर चुके हैं। इसे लेकर 16 अक्तूबर वर्ष 2023 में टनकपुर में विभागीय अधिकारियों की बैठक हुई थी। इसके बाद दोनों देशों के सैन्य बलों के बीच सीमा विवाद पर चर्चा व सीमांकन को लेकर चर्चा हो चुकी है।
वर्ष 2025 में भारत की ओर से प्रशासन की टीम ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर खटीमा की ओर से हुए अतिक्रमण को हटाया भी था लेकिन नेपाल की ओर से अभी भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया है जिससे दोनों देशों के बीच भविष्य में सीमा विवाद हो सकता है। सूत्रों का कहना है कि भारत की ओर से अतिक्रमण की समस्या और इसके हल को लेकर प्रशासन, एसएसपी, वन विभाग समेत सभी संबंधित विभाग सतर्क हैं।
अंतरराष्ट्रीय खुली सीमा पर अतिक्रमण को लेकर पहले भी सर्वे हुए हैं। इसे लेकर स्थानीय खुफिया एजेंसियों से भी इसकी जानकारी ली जाती है। यदि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अतिक्रमण मिलता है तो कार्रवाई की जाएगी। - तुषार सैनी, एसडीएम, खटीमा