Uttarakhand Crime News: फर्जी एसएसबी जवान की हरकत...पहले सगाई, फिर बनाया संबंध, लूटे लाखों रुपये; जानें मामला
खटीमा में फर्जी एसएसबी जवान का सगाई और फिर ठगी करने का मामला सामने आया है। एक युवक ने झूठी पहचान बनाकर युवती से सगाई की, होटल में उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और युवती व उसके परिवार से लाखों रुपये ठगे।
विस्तार
खटीमा में एक युवक ने खुद को एसएसबी जवान बताकर युवती से सगाई करने के बाद होटल में शारीरिक संबंध बना लिए। यही नहीं युवती व परिजनोंं से 2,77,000 लाख रुपये ठग लिए। अदालत के आदेश पर पुलिस ने आरोपी व उसके परिजनों विरुद्ध केस दर्ज किया है।
पीड़िता ने अदालत में दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि ग्राम देवरी निवासी आकाश सिंह वर्ष 2021 में उसके माता-पिता से मिला था और उसके लिए विवाह का रिश्ता लेकर आया था। उसके माता-पिता ने मना कर दिया दिया। इस पर आकाश, उसकी माता विमला देवी व छोटी बहन अंजलि ने बताया था कि युवक एसएसबी में कार्यरत है। उसने अपनी एसएसबी की ड्रेस व डीआईजी से ईनाम लेते कूटरचित आदि फोटो भी दिखाई। इसके बाद वे आए दिन उससे शादी का दबाव बनाने लगे थे। इस पर उसके माता-पिता ने सितंबर 2022 को उसकी आकाश के साथ सगाई कर दी थी। इसके बाद आकाश आए दिन ड्यूटी पर होने, नेटवर्क फेल होने की बात कहकर उससे व उसकी बहन से अपनी बहन व अपने मित्रों के मोबाइल नंबरों पर गूगल-पे कराने लगा।
आकाश ने नौकरी से सस्पेंड होने के कारण खाता सीज हो जाने व जुर्माना जमा करने के लिए रुपये न होने की बात कहकर उससे 3,00,000 रुपये मांगे। उसने उधार लेकर 2,00,000 रुपये आकाश को दे दिये। 23 दिसंबर 2023 को आकाश उसको घुमाने के नाम पर नैनीताल ले गया और होटल मेें जबरन उससे शारीरिक संबंध बनाए। जब माता-पिता ने आकाश व उसकी माता से शादी के लिए संपर्क किया तो टाल मटोल करने लगे। इसके बाद भी आकाश आए दिन पैसे मांगने लगा। जब परिजनों को संदेह हुआ तो उन्होंने एसएसबी कैम्प में जानकारी की तो पता चला कि आकाश एसएसबी का जवान नहीं है। कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने बताया कि अदालत के आदेश पर आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।