{"_id":"681d0c528003bdacef0b9060","slug":"flight-cancelled-pantnagar-rudrapur-news-c-242-1-rdp1008-124472-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udham Singh Nagar News: दून-पिथौरागढ़-पंतनगर उड़ान तकनीकी कारणों से रद्द","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udham Singh Nagar News: दून-पिथौरागढ़-पंतनगर उड़ान तकनीकी कारणों से रद्द
संवाद न्यूज एजेंसी, ऊधम सिंह नगर
Updated Fri, 09 May 2025 01:26 AM IST
विज्ञापन


Trending Videos
क्षेत्रीय उड़ान योजना के तहत फ्लाई बिग कंपनी करती है 19 सीटर विमान का संचालन
पंतनगर। फ्लाई बिग की देहरादून-पंतनगर-पिथौरागढ़ उड़ान बृहस्पतिवार को तकनीकी कारणों से रद्द कर दी गई। इसकी पुष्टि पंतनगर एयरपोर्ट की निदेशक मोनिका डेम्बला ने की है।
क्षेत्रीय उड़ान योजना के तहत इस हवाई मार्ग पर कंपनी एफएलजी-302 (19 सीटर) विमान का संचालन करती है। यह विमान सप्ताह में छह दिन (रविवार छोड़कर) देहरादून से सुबह 09.50 बजे उड़ान भरकर पिथौरागढ़ होते हुए 12 बजे पंतनगर पहुंचता है। इस उड़ान के रद्द होने से इसमें पूर्व से टिकट बुक करवा चुके यात्रियों को निराश होना पड़ा। हालांकि प्रबंधन ने उन्हें सड़क मार्ग से गंतव्य तक पहुंचाने सहित किराया वापसी का विकल्प दिया।
विज्ञापन
Trending Videos
पंतनगर। फ्लाई बिग की देहरादून-पंतनगर-पिथौरागढ़ उड़ान बृहस्पतिवार को तकनीकी कारणों से रद्द कर दी गई। इसकी पुष्टि पंतनगर एयरपोर्ट की निदेशक मोनिका डेम्बला ने की है।
क्षेत्रीय उड़ान योजना के तहत इस हवाई मार्ग पर कंपनी एफएलजी-302 (19 सीटर) विमान का संचालन करती है। यह विमान सप्ताह में छह दिन (रविवार छोड़कर) देहरादून से सुबह 09.50 बजे उड़ान भरकर पिथौरागढ़ होते हुए 12 बजे पंतनगर पहुंचता है। इस उड़ान के रद्द होने से इसमें पूर्व से टिकट बुक करवा चुके यात्रियों को निराश होना पड़ा। हालांकि प्रबंधन ने उन्हें सड़क मार्ग से गंतव्य तक पहुंचाने सहित किराया वापसी का विकल्प दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
कमेंट
कमेंट X