{"_id":"681d0a758ccb7070070029e9","slug":"milk-price-hike-two-rupees-per-litre-khatima-news-c-236-1-ktm1001-109342-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udham Singh Nagar News: आंचल दूध दो रुपये प्रति लीटर हुआ महंगा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udham Singh Nagar News: आंचल दूध दो रुपये प्रति लीटर हुआ महंगा
विज्ञापन


Trending Videos
ऊधम सिंह नगर दुग्ध संघ ने घी के दाम भी 15 रुपये प्रति किलो बढ़ाए
खटीमा। ऊधम सिंह नगर दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ ने आंचल दूध के दो वेरिएंटों फुल क्रीम और स्टैंडर्ड दूध के मूल्य दो रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं। फुल क्रीम दूध अब 70 रुपये प्रति लीटर और स्टैंडर्ड दूध 60 रुपये प्रति किलो की दर से मिलेगा। इसके अलावा घी के दाम भी 15 रुपये बढ़ाकर 665 रुपये प्रति किलो कर दिए गए हैं।
ऊधम सिंह नगर दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के प्रबंधक राजेश मेहता ने बताया कि 17 अप्रैल से दुग्ध उत्पादकों को मिलने वाले मूल्य में प्रति लीटर तीन रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। इसके अलावा दुग्ध समिति के सचिवों के वेलफेयर कोष के लिए 15 पैसे प्रति लीटर दिए गए हैं। जिसके बाद दूध के सिर्फ दो वेरिएंटों के ही दाम बढ़ाए गए हैं।
68 रुपये प्रति लीटर बिकने वाला फुल क्रीम दूध 70 रुपये और 58 रुपये प्रति लीटर बिकने वाला स्टैंडर्ड दूध अब 60 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। इसके अलावा घी के दाम भी 650 रुपये से बढ़ाकर 665 रुपये प्रति किलो कर दिए गए हैं। जबकि अलावा दूध के किसी भी वेरिएंट व अन्य उत्पादों पनीर आदि के मूल्य नहीं बढ़ाए गए हैं।
संघ से जुड़े हैं 27,265 दुग्ध उत्पादक
खटीमा। ऊधम सिंह नगर दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ से कुल 27,265 दुग्ध उत्पादक जुड़े हुए हैं। खटीमा स्थित जिला दुग्ध संघ की 462 दुग्ध समितियों को वर्तमान में करीब 9500 दुग्ध उत्पादक दूध उपलब्ध करवा रहे हैं। संवाद
उत्पाद मूल्य पहले रुपये प्रति लीटर मूल्य अब
फुल क्रीम दूध 68 70
स्टैंडर्ड दूध 58 60
घी 650 665
विज्ञापन
Trending Videos
खटीमा। ऊधम सिंह नगर दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ ने आंचल दूध के दो वेरिएंटों फुल क्रीम और स्टैंडर्ड दूध के मूल्य दो रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं। फुल क्रीम दूध अब 70 रुपये प्रति लीटर और स्टैंडर्ड दूध 60 रुपये प्रति किलो की दर से मिलेगा। इसके अलावा घी के दाम भी 15 रुपये बढ़ाकर 665 रुपये प्रति किलो कर दिए गए हैं।
ऊधम सिंह नगर दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के प्रबंधक राजेश मेहता ने बताया कि 17 अप्रैल से दुग्ध उत्पादकों को मिलने वाले मूल्य में प्रति लीटर तीन रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। इसके अलावा दुग्ध समिति के सचिवों के वेलफेयर कोष के लिए 15 पैसे प्रति लीटर दिए गए हैं। जिसके बाद दूध के सिर्फ दो वेरिएंटों के ही दाम बढ़ाए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
68 रुपये प्रति लीटर बिकने वाला फुल क्रीम दूध 70 रुपये और 58 रुपये प्रति लीटर बिकने वाला स्टैंडर्ड दूध अब 60 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। इसके अलावा घी के दाम भी 650 रुपये से बढ़ाकर 665 रुपये प्रति किलो कर दिए गए हैं। जबकि अलावा दूध के किसी भी वेरिएंट व अन्य उत्पादों पनीर आदि के मूल्य नहीं बढ़ाए गए हैं।
संघ से जुड़े हैं 27,265 दुग्ध उत्पादक
खटीमा। ऊधम सिंह नगर दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ से कुल 27,265 दुग्ध उत्पादक जुड़े हुए हैं। खटीमा स्थित जिला दुग्ध संघ की 462 दुग्ध समितियों को वर्तमान में करीब 9500 दुग्ध उत्पादक दूध उपलब्ध करवा रहे हैं। संवाद
उत्पाद मूल्य पहले रुपये प्रति लीटर मूल्य अब
फुल क्रीम दूध 68 70
स्टैंडर्ड दूध 58 60
घी 650 665
कमेंट
कमेंट X