{"_id":"681d0bbcb3eab657470dcbae","slug":"tiger-cub-died-kashipur-news-c-8-1-hld1009-559989-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udham Singh Nagar News: सड़क किनारे मिला तेंदुआ के बच्चे का शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udham Singh Nagar News: सड़क किनारे मिला तेंदुआ के बच्चे का शव
संवाद न्यूज एजेंसी, ऊधम सिंह नगर
Updated Fri, 09 May 2025 01:23 AM IST
विज्ञापन


Trending Videos
वाहन की टक्कर से मौत का अंदेशा, शव को कब्जे में लेकर पीपलीवन रेंज भेज दिया।
बाजपुर। राज्य सीमा रामपुर रोड पर सड़क किनारे एक तेंदुए के शावक का शव पड़ा मिला। बताते हैं कि किसी वाहन की टक्कर से तेंदुए की मौत हुई है। सूचना मिलने पर पहुंची जंगलात टीम ने तेंदुए के बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पीपलीवन रेंज भेज दिया।
बृहस्पतिवार रात साढ़े आठ बजे राज्य सीमा रामपुर रोड सड़क किनारे तेंदुए के शावक का शव पड़ा मिला। आशंका जताई जा रही है कि तेंदुआ का शावक किसी वाहन से दुर्घटना का शिकार हुआ है। खबर मिलते ही राहगीरों और ग्रामीणों की भीड़ लग गई।
यूपी स्वार रामपुर वन क्षेत्राधिकारी मुजाहिद हुसैन ने बताया कि जंगलात टीम ने तेंदुए के बच्चे का शव कब्जे में लेकर पीपलीवन रेंज भेज दिया है। बताया कि तेंदुए के बच्चे की मौत का कारण पोस्टमार्टम के रिपोर्ट से ही स्पष्ट होगा।
सोमवार को यूपी के गांव धर्मपुर उत्तरी में पूर्व प्रधान अमृतदीप सिंह के फार्म हाउस के पीछे तेंदुए दिखाई दिया था। लोगों ने तेंदुए को रामपुर रोड पर कई देखा था। जिससे लोगों में दहशत बनी थी।
विज्ञापन
Trending Videos
बाजपुर। राज्य सीमा रामपुर रोड पर सड़क किनारे एक तेंदुए के शावक का शव पड़ा मिला। बताते हैं कि किसी वाहन की टक्कर से तेंदुए की मौत हुई है। सूचना मिलने पर पहुंची जंगलात टीम ने तेंदुए के बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पीपलीवन रेंज भेज दिया।
बृहस्पतिवार रात साढ़े आठ बजे राज्य सीमा रामपुर रोड सड़क किनारे तेंदुए के शावक का शव पड़ा मिला। आशंका जताई जा रही है कि तेंदुआ का शावक किसी वाहन से दुर्घटना का शिकार हुआ है। खबर मिलते ही राहगीरों और ग्रामीणों की भीड़ लग गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
यूपी स्वार रामपुर वन क्षेत्राधिकारी मुजाहिद हुसैन ने बताया कि जंगलात टीम ने तेंदुए के बच्चे का शव कब्जे में लेकर पीपलीवन रेंज भेज दिया है। बताया कि तेंदुए के बच्चे की मौत का कारण पोस्टमार्टम के रिपोर्ट से ही स्पष्ट होगा।
सोमवार को यूपी के गांव धर्मपुर उत्तरी में पूर्व प्रधान अमृतदीप सिंह के फार्म हाउस के पीछे तेंदुए दिखाई दिया था। लोगों ने तेंदुए को रामपुर रोड पर कई देखा था। जिससे लोगों में दहशत बनी थी।
कमेंट
कमेंट X