{"_id":"681daed6d3578a68db0fb583","slug":"two-drug-smugglers-who-came-to-sell-smack-from-bareilly-arrested-in-kichha-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udham Singh Nagar News: बरेली से स्मैक बेचने आए दो नशा तस्कर गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से मादक पदार्थ बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udham Singh Nagar News: बरेली से स्मैक बेचने आए दो नशा तस्कर गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से मादक पदार्थ बरामद
अमर उजाला नेटवर्क, ऊधम सिंह नगर
Published by: हीरा मेहरा
Updated Fri, 09 May 2025 12:59 PM IST
विज्ञापन
सार
बरेली से स्मैक बेचने आए दो युवकों को पुलिस और एएनटीएफ ने काली मंदिर के निकट गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों के कब्जे से 51.72 ग्राम स्मैक बरामद की।

सांकेतिक तस्वीर

Trending Videos
विस्तार
बरेली से स्मैक बेचने आए दो युवकों को पुलिस और एएनटीएफ ने काली मंदिर के निकट गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों के कब्जे से 51.72 ग्राम स्मैक बरामद की। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत केस पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है।
विज्ञापन
Trending Videos
सीओ भूपेंद्र सिंह धौनी ने बताया कि बुधवार की देर शाम एसआई मनोज कुमार सिंह और दीपक बोरा ने एएनटीएफ के साथ हल्द्वानी रोड पर शिवा इलेक्ट्रानिक धर्मकांटे के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की। इस बीच आदित्य चौक की ओर से बाइक पर दो युवक आते दिखाई दिए। पुलिस टीम को देखकर वे बाइक मोड़कर वापस जाने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने दोनों युवकों को पकड़ लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पूछताछ में उन्होंने अपना नाम ओमबाबू और अजयपाल निवासी डंडिया नजमूल निशा थाना क्वलड़िया बरेली बताया। तलाशी लेने पर ओमबाबू से 27.94 ग्राम व अजयपाल से 23.78 ग्राम स्मैक बरामद की गई। सीओ ने बताया कि दोनों यह स्मैक सुशीला निवासी ग्राम डंडिया थाना भूता बरेली से खरीदकर कमीशन के लालच में बेचने आए थे। दोनों तस्करों से पूछताछ की गई है। बरेली से उत्तराखंड की ओर नशे का सामान बेचने आने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
कमेंट
कमेंट X