{"_id":"68c6cd627fef7d527f085402","slug":"for-the-first-time-students-gave-answers-from-omr-sheet-uttarkashi-news-c-54-1-uki1003-114741-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarkashi News: छात्र-छात्राओं ने पहली बार दिए ओएमआर शीट से जवाब","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarkashi News: छात्र-छात्राओं ने पहली बार दिए ओएमआर शीट से जवाब
संवाद न्यूज एजेंसी, उत्तर काशी
Updated Sun, 14 Sep 2025 07:42 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
जीआईसी बौन पंजियाला में किया गया आयोजन, अब जिले के अन्य स्कूलों में भी होगा प्रयोग
उत्तरकाशी। जनपद के सरकारी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करने के लिए राजकीय इंटर कॉलेज बौन पंजियाला में ओएमआर शीट युक्त परीक्षा का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा नौ से 12 के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। शिक्षा विभाग की ओर से इस पहल को अब सभी सरकारी विद्यालयों में प्रयोग किया जाएगा।
जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शैलेश अमोली के निर्देश पर राजकीय इंटर कॉलेज बौन पंजीयाला में उत्कर्ष कार्यक्रम के तहत विद्यालय के प्रधानाचार्य विक्रम चंद्र जोशी के नेतृत्व में छात्रों को बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित ओएमआर शीट युक्त परीक्षा का आयोजन किया गया। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए छात्र-छात्राओं को तैयार किया जाएगा।
जनपद में किसी विद्यालय में यह पहला प्रयोग है। इसमें विद्यालय के कक्षा 9 से 12 तक के 150 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। वहीं इसमें चार छात्र-छात्राओं ने 30 में से 26 अंक प्राप्त किए और चार बच्चों ने 30 में से 25 अंक प्राप्त किए। साथ ही आठ बच्चों ने 30 में से 24 अंक प्राप्त किए। इसके बाद प्रथम और द्वितीय चयन के लिए विद्यालय स्तर पर पांच प्रश्नों का दोबारा प्रश्नपत्र तैयार किया गया। उसके बाद दोनों प्रश्नपत्रों की सयुंक्त मेरिट आधार पर प्रथम और द्वितीय व तृतीय का चयन किया गया है।
प्रतियोगिता में 10वीं की मानसी ने 35 में से 31 सर्वाधिक अंक प्राप्त प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं 11वीं के सुशांत सिंह पडियार ने 35 में से 30 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया व तृतीय स्थान पर जुरिशा रहा। कार्यक्रम के प्रश्नपत्र मनोज प्रकाश जोशी ने तैयार किए। वहीं विजय प्रकाश नौटियाल, लीला नेगी रावत, जयेंद्र राणा, डॉ. मनवीर गौतम निर्णायक की भूमिका में रहे।

Trending Videos
उत्तरकाशी। जनपद के सरकारी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करने के लिए राजकीय इंटर कॉलेज बौन पंजियाला में ओएमआर शीट युक्त परीक्षा का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा नौ से 12 के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। शिक्षा विभाग की ओर से इस पहल को अब सभी सरकारी विद्यालयों में प्रयोग किया जाएगा।
जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शैलेश अमोली के निर्देश पर राजकीय इंटर कॉलेज बौन पंजीयाला में उत्कर्ष कार्यक्रम के तहत विद्यालय के प्रधानाचार्य विक्रम चंद्र जोशी के नेतृत्व में छात्रों को बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित ओएमआर शीट युक्त परीक्षा का आयोजन किया गया। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए छात्र-छात्राओं को तैयार किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
जनपद में किसी विद्यालय में यह पहला प्रयोग है। इसमें विद्यालय के कक्षा 9 से 12 तक के 150 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। वहीं इसमें चार छात्र-छात्राओं ने 30 में से 26 अंक प्राप्त किए और चार बच्चों ने 30 में से 25 अंक प्राप्त किए। साथ ही आठ बच्चों ने 30 में से 24 अंक प्राप्त किए। इसके बाद प्रथम और द्वितीय चयन के लिए विद्यालय स्तर पर पांच प्रश्नों का दोबारा प्रश्नपत्र तैयार किया गया। उसके बाद दोनों प्रश्नपत्रों की सयुंक्त मेरिट आधार पर प्रथम और द्वितीय व तृतीय का चयन किया गया है।
प्रतियोगिता में 10वीं की मानसी ने 35 में से 31 सर्वाधिक अंक प्राप्त प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं 11वीं के सुशांत सिंह पडियार ने 35 में से 30 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया व तृतीय स्थान पर जुरिशा रहा। कार्यक्रम के प्रश्नपत्र मनोज प्रकाश जोशी ने तैयार किए। वहीं विजय प्रकाश नौटियाल, लीला नेगी रावत, जयेंद्र राणा, डॉ. मनवीर गौतम निर्णायक की भूमिका में रहे।