{"_id":"6915b1003857ed2b790238e2","slug":"kandi-khanatis-team-came-first-in-the-open-kabaddi-competition-uttarkashi-news-c-54-1-uki1002-115990-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarkashi News: ओपन कबड्डी प्रतियोगिता में कांडी खनाटी की टीम रही प्रथम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarkashi News: ओपन कबड्डी प्रतियोगिता में कांडी खनाटी की टीम रही प्रथम
संवाद न्यूज एजेंसी, उत्तर काशी
Updated Thu, 13 Nov 2025 03:50 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
डामटा में चल रहा राज्य स्तरीय यमुनाघाटी क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास समारोह संपन्न
नौगांव (उत्तरकाशी)। डामटा में चल रहा चार दिवसीय राज्य स्तरीय यमुनाघाटी क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास समारोह संपन्न हुआ। इस दौरान ओपन कबड्डी प्रतियोगिता में कांडी खनाटी की टीम प्रथम और ढुईंक की टीम द्वितीय रही। वहीं, लक्की ड्रा में ओड़गांव की नौ माह की आदिश्री ने स्कूटी, नागथात के अखिल ने मोटर साइकिल और दियाड़ी की मीनाक्षी ने एलईडी जीती।
डामटा में चल रहा राज्य स्तरीय यमुनाघाटी क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास समारोह का समापन दर्जाधारी राजकुमार ने किया। उन्होंने इस दौरान विजेता टीम को 71000, ट्रॉफी और उप विजेता को 35000 की नकद धनराशि देकर सम्मानित किया। इस दौरान कबड्डी की ओपन प्रतियोगिता में कांडी खनाटी की टीम प्रथम और ढुईंक की टीम द्वितीय रही।
वहीं, गांव वाइज की कबड्डी प्रतियोगिता में भंजरा प्रथम और महासू क्लब द्वितीय रही। महिला वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में खेल विभाग देहरादून प्रथम और स्पोर्ट्स अकेडमी सिरमौर हिमाचल की टीम द्वितीय रही। वालीबाल में बंगाण क्लब बेगल प्रथम और एचआरटीसी भंडासारी द्वितीय रही। सांस्कृतिक कार्यक्रम में जीआईसी डामटा प्रथम, कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय डामटा द्वितीय और सरस्वती विद्या मंदिर डामटा तृतीय रही। बैडमिंटन में देहरादून के उमंग और विवेक की जोड़ी प्रथम और डामटा के खजान चौहान और अनूप पंवार की जोड़ी द्वितीय रही। सीनियर वर्ग की सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में धीरज रावत प्रथम, नीरज रावत द्वितीय और विकास रमोला तृतीय रहे। जूनियर वर्ग की सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में सचिन विश्वकर्मा प्रथम, उज्ज्वल नेगी द्वितीय और अभय चौहान तृतीय रहे। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष बचन चौहान, नारायण सिंह चौहान, दयाराम थपलियाल, आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
नौगांव (उत्तरकाशी)। डामटा में चल रहा चार दिवसीय राज्य स्तरीय यमुनाघाटी क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास समारोह संपन्न हुआ। इस दौरान ओपन कबड्डी प्रतियोगिता में कांडी खनाटी की टीम प्रथम और ढुईंक की टीम द्वितीय रही। वहीं, लक्की ड्रा में ओड़गांव की नौ माह की आदिश्री ने स्कूटी, नागथात के अखिल ने मोटर साइकिल और दियाड़ी की मीनाक्षी ने एलईडी जीती।
डामटा में चल रहा राज्य स्तरीय यमुनाघाटी क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास समारोह का समापन दर्जाधारी राजकुमार ने किया। उन्होंने इस दौरान विजेता टीम को 71000, ट्रॉफी और उप विजेता को 35000 की नकद धनराशि देकर सम्मानित किया। इस दौरान कबड्डी की ओपन प्रतियोगिता में कांडी खनाटी की टीम प्रथम और ढुईंक की टीम द्वितीय रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, गांव वाइज की कबड्डी प्रतियोगिता में भंजरा प्रथम और महासू क्लब द्वितीय रही। महिला वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में खेल विभाग देहरादून प्रथम और स्पोर्ट्स अकेडमी सिरमौर हिमाचल की टीम द्वितीय रही। वालीबाल में बंगाण क्लब बेगल प्रथम और एचआरटीसी भंडासारी द्वितीय रही। सांस्कृतिक कार्यक्रम में जीआईसी डामटा प्रथम, कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय डामटा द्वितीय और सरस्वती विद्या मंदिर डामटा तृतीय रही। बैडमिंटन में देहरादून के उमंग और विवेक की जोड़ी प्रथम और डामटा के खजान चौहान और अनूप पंवार की जोड़ी द्वितीय रही। सीनियर वर्ग की सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में धीरज रावत प्रथम, नीरज रावत द्वितीय और विकास रमोला तृतीय रहे। जूनियर वर्ग की सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में सचिन विश्वकर्मा प्रथम, उज्ज्वल नेगी द्वितीय और अभय चौहान तृतीय रहे। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष बचन चौहान, नारायण सिंह चौहान, दयाराम थपलियाल, आदि मौजूद रहे।