{"_id":"694d2f5bc49f83302e05d7f5","slug":"the-dust-flying-on-the-roads-and-the-hours-long-traffic-jams-have-become-a-major-problem-uttarkashi-news-c-54-1-uki1003-116878-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarkashi News: सड़कों पर उड़ती धूल और घंटों का जाम बना मुसीबत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarkashi News: सड़कों पर उड़ती धूल और घंटों का जाम बना मुसीबत
संवाद न्यूज एजेंसी, उत्तर काशी
Updated Thu, 25 Dec 2025 06:04 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
यमुनोत्री हाईवे पर प्रशासन की अनदेखी पड़ रही है लोगों पर भारी
बड़कोट। यमुनोत्री हाईवे 123 के चौड़ीकरण कार्य के दौरान क्षेत्र के स्थानीय लोगों सहित हरकीदून, केदारकांठा सहित खरसाली गांव आ रहे तीर्थ यात्रियों को सड़क पर उड़ रहे धूल के कारण परेशानी झेलनी पड़ रही है।
वहीं, जाम की समस्याओं के कारण कई घंटों तक उन्हें हाईवे खुलने का इंतजार करना पड़ रहा है। इससे इस हाईवे पर आवागमन करने वाले यात्रियों का नैनबाग से बड़कोट तक के सफर को तय करने के लिए कई घंटे बरबाद हो रहे हैं।
बीते दो-तीन महीनों से यमुनोत्री हाईवे 123 पर नैनबाग से बड़कोट सरुखेत तक हाईवे के चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। इससे क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक स्थानों पर जगह-जगह सड़क चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। इससे सड़क पर भारी धूल उड़ रही है। धूल की समस्या को कम करने के लिए लोग पानी के छिड़काव की मांग कर रहे हैं।
सड़क निर्माण के कारण हाईवे पर चलने वाले वाहनों को एक ही स्थान पर लंबे समय तक न रोका जाए। मार्ग पर सरूखेत बड़कोट, डामटा, सारीगाड, बर्नीगाड़ और नौगांव क्षेत्र के अंतर्गत वाहनों के लगातार लग रहे लंबे जाम से लोगों को अपने गंतव्य तक समय से नहीं पहुंच पा रहे हैं। जा रहा है। वहीं चौड़ीकरण के कारण उड़ रही धूल ने लोगों की परेशानी बढ़ाई हुई है।
Trending Videos
बड़कोट। यमुनोत्री हाईवे 123 के चौड़ीकरण कार्य के दौरान क्षेत्र के स्थानीय लोगों सहित हरकीदून, केदारकांठा सहित खरसाली गांव आ रहे तीर्थ यात्रियों को सड़क पर उड़ रहे धूल के कारण परेशानी झेलनी पड़ रही है।
वहीं, जाम की समस्याओं के कारण कई घंटों तक उन्हें हाईवे खुलने का इंतजार करना पड़ रहा है। इससे इस हाईवे पर आवागमन करने वाले यात्रियों का नैनबाग से बड़कोट तक के सफर को तय करने के लिए कई घंटे बरबाद हो रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
बीते दो-तीन महीनों से यमुनोत्री हाईवे 123 पर नैनबाग से बड़कोट सरुखेत तक हाईवे के चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। इससे क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक स्थानों पर जगह-जगह सड़क चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। इससे सड़क पर भारी धूल उड़ रही है। धूल की समस्या को कम करने के लिए लोग पानी के छिड़काव की मांग कर रहे हैं।
सड़क निर्माण के कारण हाईवे पर चलने वाले वाहनों को एक ही स्थान पर लंबे समय तक न रोका जाए। मार्ग पर सरूखेत बड़कोट, डामटा, सारीगाड, बर्नीगाड़ और नौगांव क्षेत्र के अंतर्गत वाहनों के लगातार लग रहे लंबे जाम से लोगों को अपने गंतव्य तक समय से नहीं पहुंच पा रहे हैं। जा रहा है। वहीं चौड़ीकरण के कारण उड़ रही धूल ने लोगों की परेशानी बढ़ाई हुई है।

कमेंट
कमेंट X