{"_id":"69692ffb816a798b5009325b","slug":"the-first-cultural-evening-was-dedicated-to-the-brave-warriors-uttarkashi-news-c-5-1-drn1020-879981-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarkashi News: पहली सांस्कृतिक संध्या रही शूरवीर के नाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarkashi News: पहली सांस्कृतिक संध्या रही शूरवीर के नाम
संवाद न्यूज एजेंसी, उत्तर काशी
Updated Thu, 15 Jan 2026 11:50 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
उत्तरकाशी। रामलीला मैदान में में आयोजित माघ मेलेे की पहली सांस्कृतिक संध्या लोकगायक शूरवीर सिंह चौहान कवाटा के सांस्कृतिक दल के नाम रही।
देर रात तक पंडाल में मौजूद दर्शक लोकगायक चौहान के गीतों पर थिरकते रहे। वहीं, दूसरे दिन भी विभिन्न स्कूली बच्चों और लोक गायकों ने अपनी सांस्कृति प्रस्तुति देकर लोगों का मनोरंजन किया।
माघ मेले की पहली सांस्कृति संध्या में लोकगायक शूरवीर चौहान ने बाबा बौखनाग की स्तुति के साथ अपने कार्यक्रम की शुरूआत की। इ
सके बाद मां भगवती के जागरण के अलावा कई गीतों की प्रस्तुति देकर उन्होंने दर्शकों के बीच खूब समां बांधा। वहीं, माघ मेले के दूसरे दिन विभिन्न स्कूली बच्चों की रंगारंग प्रस्तुति और स्थानीय कलाकारों की सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों को बांधे रखा।
बृहस्पतिवार को आशाराम भट्ट के भजन दल ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। ग्राम दिलसौड़, पोखरी, अठाली, कन्सेण, कोटी, कोटियालगांव महिला मंगल दल का रासौ नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा। लोक गायक विनोद चौहान और शिवम ने अपने गीतों की प्रस्तुति दी।
ज्योति आर्य और ओम प्रकाश सेमवाल का सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आकर्षण का केंद्र रहा। इसके अलावा लोक गायक मनमोहन बन्धानी और मीना आर्य, सज्जनराज और उमंगराज, लोकगायक कृपाराम कुंवर और अतोला रावत सांस्कृतिक दल की प्रस्तुति भी देखने को मिली।
दोपहर बाद माघ मेला मंच पर राज पहाड समिति, दशगी घाटी सांस्कृतिक कला मंच दशगी, लोक गायक सुन्दर सैलानी, मोहन राणा, सुनीता चौडियाल, लोक गायक कीर्ति बंसल और लोकगायक सुन्दर प्रेमी के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही।
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान, जिला पंचायत सदस्य सुखदेव रावत, कुलदीव नेगी, सरस्वती नाथ, अमित डिमरी, मनवीर आदि मौजूद रहे। संवाद
देर रात तक पंडाल में मौजूद दर्शक लोकगायक चौहान के गीतों पर थिरकते रहे। वहीं, दूसरे दिन भी विभिन्न स्कूली बच्चों और लोक गायकों ने अपनी सांस्कृति प्रस्तुति देकर लोगों का मनोरंजन किया।
माघ मेले की पहली सांस्कृति संध्या में लोकगायक शूरवीर चौहान ने बाबा बौखनाग की स्तुति के साथ अपने कार्यक्रम की शुरूआत की। इ
सके बाद मां भगवती के जागरण के अलावा कई गीतों की प्रस्तुति देकर उन्होंने दर्शकों के बीच खूब समां बांधा। वहीं, माघ मेले के दूसरे दिन विभिन्न स्कूली बच्चों की रंगारंग प्रस्तुति और स्थानीय कलाकारों की सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों को बांधे रखा।
विज्ञापन
विज्ञापन
बृहस्पतिवार को आशाराम भट्ट के भजन दल ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। ग्राम दिलसौड़, पोखरी, अठाली, कन्सेण, कोटी, कोटियालगांव महिला मंगल दल का रासौ नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा। लोक गायक विनोद चौहान और शिवम ने अपने गीतों की प्रस्तुति दी।
ज्योति आर्य और ओम प्रकाश सेमवाल का सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आकर्षण का केंद्र रहा। इसके अलावा लोक गायक मनमोहन बन्धानी और मीना आर्य, सज्जनराज और उमंगराज, लोकगायक कृपाराम कुंवर और अतोला रावत सांस्कृतिक दल की प्रस्तुति भी देखने को मिली।
दोपहर बाद माघ मेला मंच पर राज पहाड समिति, दशगी घाटी सांस्कृतिक कला मंच दशगी, लोक गायक सुन्दर सैलानी, मोहन राणा, सुनीता चौडियाल, लोक गायक कीर्ति बंसल और लोकगायक सुन्दर प्रेमी के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही।
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान, जिला पंचायत सदस्य सुखदेव रावत, कुलदीव नेगी, सरस्वती नाथ, अमित डिमरी, मनवीर आदि मौजूद रहे। संवाद

कमेंट
कमेंट X