{"_id":"696639e4081afbddad00ec6d","slug":"woman-seriously-injured-in-bear-attack-referred-to-a-higher-medical-center-uttarkashi-news-c-54-1-uki1010-117346-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarkashi News: भालू के हमले से महिला गंभीर घायल, हायर सेंटर रेफर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarkashi News: भालू के हमले से महिला गंभीर घायल, हायर सेंटर रेफर
संवाद न्यूज एजेंसी, उत्तर काशी
Updated Tue, 13 Jan 2026 05:56 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
लोगों में दहशत, दोबाटा व चौंदारी तोक में सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए तीन भालू
बड़कोट। जनपद में लगातार भालुओं के हमले सामने आने से लोगों में दहशत का माहौल है। बड़कोट में भालू के हमले में एक महिला गंभीर घायल हो गई जिसे ग्रामीणों ने उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट पहुंचाया। इसके बाद चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहीं, यमुनोत्री हाईवे से लगे नगर पालिका क्षेत्र के दोबाटा व चौंदारी तोक में सुबह खेतों में तीन भालू देखे गए जो कि सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं।
मंगलवार को सुबह करीब सात बजे बड़कोट गांव निवासी अमरा देवी (60) पत्नी गजेंद्र सिंह बड़कोट के नौनाली नामे तोक में काम कर रही थी। इसी दौरान अचानक महिला पर भालू ने हमला कर दिया। महिला की चीखें सुनकर आसपास से अन्य लोग वहां पहुंचे। लोगों के शोर मचाने पर भालू वहां से भाग गया।
ग्रामीणों ने घायल महिला को सीएचसी बड़कोट में भर्ती कराया। चिकित्सा प्रभारी डॉ अंगद सिंह राणा ने बताया कि घायल महिला का प्राथमिक उपचार किया गया है। सिर पर 12 से अधिक टांके लगे हैं। फिलहाल घायल महिला को हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया गया है। रवांई रेंज अपर वन प्रभाग बड़कोट के एसडीओ साधू लाल ने बताया कि भालू के हमले से घायल महिला को विभागीय मदद से देहरादून लेकर गए हैं।
महिला के उपचार का खर्चा भी उठाया जाएगा। वहीं, बड़कोट में सुबह यमुनोत्री हाईवे से लगे चौंदारी तोक में खेतों में सुबह तीन भालू देखे गए। इससे पूर्व भी भटवाड़ी क्षेत्र के मल्ला गांव में जंगल से निकलकर एक भालू अपने दो बच्चों के साथ घर में घुस गया था। भालुओं के घर में घुसने की घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में आए भालुओं को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है। खेतों में भालू दिखने से ग्रामीण अपने पशुओं के लिए जंगलों में चारा लेने भी नहीं जा पा रहे हैं।
Trending Videos
बड़कोट। जनपद में लगातार भालुओं के हमले सामने आने से लोगों में दहशत का माहौल है। बड़कोट में भालू के हमले में एक महिला गंभीर घायल हो गई जिसे ग्रामीणों ने उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट पहुंचाया। इसके बाद चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहीं, यमुनोत्री हाईवे से लगे नगर पालिका क्षेत्र के दोबाटा व चौंदारी तोक में सुबह खेतों में तीन भालू देखे गए जो कि सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं।
मंगलवार को सुबह करीब सात बजे बड़कोट गांव निवासी अमरा देवी (60) पत्नी गजेंद्र सिंह बड़कोट के नौनाली नामे तोक में काम कर रही थी। इसी दौरान अचानक महिला पर भालू ने हमला कर दिया। महिला की चीखें सुनकर आसपास से अन्य लोग वहां पहुंचे। लोगों के शोर मचाने पर भालू वहां से भाग गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रामीणों ने घायल महिला को सीएचसी बड़कोट में भर्ती कराया। चिकित्सा प्रभारी डॉ अंगद सिंह राणा ने बताया कि घायल महिला का प्राथमिक उपचार किया गया है। सिर पर 12 से अधिक टांके लगे हैं। फिलहाल घायल महिला को हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया गया है। रवांई रेंज अपर वन प्रभाग बड़कोट के एसडीओ साधू लाल ने बताया कि भालू के हमले से घायल महिला को विभागीय मदद से देहरादून लेकर गए हैं।
महिला के उपचार का खर्चा भी उठाया जाएगा। वहीं, बड़कोट में सुबह यमुनोत्री हाईवे से लगे चौंदारी तोक में खेतों में सुबह तीन भालू देखे गए। इससे पूर्व भी भटवाड़ी क्षेत्र के मल्ला गांव में जंगल से निकलकर एक भालू अपने दो बच्चों के साथ घर में घुस गया था। भालुओं के घर में घुसने की घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में आए भालुओं को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है। खेतों में भालू दिखने से ग्रामीण अपने पशुओं के लिए जंगलों में चारा लेने भी नहीं जा पा रहे हैं।