लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
एक ऐसा खतरनाक हादसा जिसे देख आपकी रूह कांप जाएगी, मैक्सिको में लाइव टीवी शो के दौरान शेर बच्चे पर झपट पड़ा, लेकिन मां पर इसका कोई असर नहीं हुआ, बच्चे की मां यह सब देखकर हस रही थी, जैसे वह जानती हो उसका बच्चा सह लेगा। बच्चा सुरक्षित है और वह शेर पालतू था, लेकिन जरा सी चूक से यह हादसा अपने आप में बेहद भयावह हो सकता था।