79 वर्षीय डॉ हेमा साने अपना गुजर बसर बिना बिजली के ही कर रही हैं। उनकी सुबह पक्षियों के चहचहाने से होती है और घर को रोशनी देने वाले चमकदार लैंप के साथ खत्म होती है। डॉ हेमा पुणे में बुधवार पेठ स्थित अपने घर में बिना बिजली के ही रहती हैं।
Next Article