सोमवार को मीडिया से बात करते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा, मैं जानना चाहता हूं कि क्या सड़कों का काम पूरा करने के लिए कोई समय सीमा तय की गई है? उन्होंने कहा, बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) का कार्यकाल पिछले साल मार्च में खत्म हो गया था और इसके चुनाव होने वाले हैं। बीएमसी में कोई जनप्रतिनिधि, महापौर या स्थायी समिति नहीं है, तो प्रशासक के लिए यह कितना सही है कि वह सड़कों के कंक्रीटीकरण का प्रस्ताव करे और उसे खुद ही मंजूरी दे दे। ठाकरे ने कहा, यहां छोटी-छोटी गलियां हैं, जहां सालों से डामर का इस्तेमाल किया जा रहा है। पेडर रोड और मरीन ड्राइव के मामले में डामर मैस्टिक (कोटिंग) है और वे अभी भी अच्छी स्थिति में हैं।
Next Article
Followed