Hindi News
›
Video
›
India News
›
Bihar Exit Poll Result 2025: Independent MP Pappu Yadav furious over exit poll, makes this big claim!
{"_id":"69139fa9e2f49d6cf20fc68f","slug":"bihar-exit-poll-result-2025-independent-mp-pappu-yadav-furious-over-exit-poll-makes-this-big-claim-2025-11-12","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bihar Exit Poll Result 2025: एग्जिट पोल पर भड़के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव, किया ये बड़ा दावा!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Bihar Exit Poll Result 2025: एग्जिट पोल पर भड़के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव, किया ये बड़ा दावा!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Wed, 12 Nov 2025 02:12 AM IST
पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, "एग्जिट पोल कब सही था?.आप कह रहे हैं कि वोट बढ़ा है, लेकिन बढ़ा कहां है? मेरा मानना है कि बिहार की जनता ने महागठबंधन को वोट दिया है
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के एग्जिट पोल के नतीजे काफी हद तक वास्तविक परिणामों से अलग रहे थे। अधिकांश प्रमुख सर्वे एजेंसियों ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेतृत्व वाले महागठबंधन (RJD, कांग्रेस, लेफ्ट) को स्पष्ट बहुमत या भारी बढ़त मिलने का अनुमान जताया था।
उदाहरण के लिए, 'आज तक-एक्सिस माय इंडिया' ने महागठबंधन को 139 से 161 सीटें मिलने की संभावना जताई थी, जबकि 'न्यूज 18-टुडेज चाणक्य' ने तो महागठबंधन को 180 सीटें मिलने का अनुमान लगाया था। एग्जिट पोल्स के औसत अनुमानों में महागठबंधन को करीब 133 सीटें और एनडीए (BJP-JDU) को लगभग 100 सीटें मिलने का अनुमान था। 243 सीटों वाली विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 122 है।
हालांकि, जब वास्तविक नतीजे सामने आए तो तस्वीर बिल्कुल उलट गई और नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (NDA) ने मामूली अंतर से बहुमत हासिल किया। एनडीए ने 125 सीटें जीतकर सरकार बनाई, जिसमें बीजेपी ने 74 और जेडीयू ने 43 सीटें जीतीं। वहीं, महागठबंधन 110 सीटों पर सिमट गया, जिसमें आरजेडी ने सबसे ज्यादा 75 सीटें जीती थीं। इस प्रकार, 2020 के एग्जिट पोल्स ने महागठबंधन के प्रदर्शन को बढ़ा-चढ़ाकर बताया था और एनडीए के प्रदर्शन को कम करके आंका था, जिससे यह एक बार फिर साबित हुआ कि एग्जिट पोल केवल अनुमान होते हैं।
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार बिहार चुनाव पर कहा, "2025 के बिहार विधानसभा चुनाव ऐतिहासिक रहे। सबसे पहले, 7.5 करोड़ से अधिक मतदाताओं ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) में भाग लिया। सभी राजनीतिक दलों के जमीनी स्तर के चुनाव कार्यकर्ताओं और लगभग 1.76 लाख बूथ-स्तरीय एजेंटों की भागीदारी रही। चुनाव कार्यकर्ताओं के अथक और पारदर्शी प्रयासों के कारण, बिहार के 38 जिलाधिकारियों में से किसी को भी SIR के संबंध में एक भी अपील प्राप्त नहीं हुई
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।