देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के बेकाबू हो जाने की खबर ने डरा दियाहै। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बुधवार को जारी आंकड़ों में कोरोना मरीजों की संख्या पिछले 24 घंटे में 56 फ़ीसदी से ज्यादा बढ़ गई है। 58 हजार से अधिक मामले कोरोना के पिछले 24 घंटे में आए हैं और 534 लोगों की मौत भी हुई है।
सरकारी मामलों ने सरकार और प्रशासन सबकी नींद हराम कर दी है। दरअसल देश में कोरोना के सक्रिय मरीज 2 लाख 14 हजार हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार महाराष्ट्र, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, तमिलनाडु, गुजरात, आंध्र प्रदेश, राजस्थान सहित कई राज्यों में तेजी से वृद्धि देखी जा रही है। यही वजह है कि कोरोना का आंकड़ा 58 हजार के पार हो गया है।
ओमिक्रॉन की बात करें तो स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार ओमिक्रॉन के मामले भी 2135 हो गए हैं और जिनमें सबसे ज्यादा मामला महाराष्ट्र का 653 है और दिल्ली में 464 मामले हैं।